15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर किया कॉपी मूल्यांकन

वित्त रहित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने एक मुश्त अनुदान की राशि का भुगतान सहित वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर काला बिल्ला लगाकर कॉपी का मूल्यांकन कार्य किया

भागलपुर वित्त रहित शिक्षक महासंघ के आह्वान पर टीएमबीयू से मान्यता प्राप्त संबद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने एक मुश्त अनुदान की राशि का भुगतान सहित वेतनमान लागू करने की मांग को लेकर गुरुवार को मारवाड़ी कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर काला बिल्ला लगाकर कॉपी का मूल्यांकन कार्य किया.

शिक्षक नेता डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने कहा कि महासंघ के समर्थन में संबंद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने काला बिल्ला लगाकर कॉपी जांच में लगे रहे. बताया कि वर्ष 2013 से लेकर 2018 तक सरकार एकमुश्त अनुदान कॉलेजों को दें. साथ ही वर्ष 2018 से वित्त रहित शिक्षकों के लिए वेतनमान लागू किया जाये. शिक्षकों का कहना था कि सरकार से मिलने वाली अनुदान की राशि काफी देर से दिया जाता है. ऐसे में शिक्षकों को आर्थिक रूप से परेशानी होती है. दूसरी तरफ शिक्षकों ने कहा कि वर्ष 2014-17 का अनुदान की राशि विवि में आ चुका है, लेकिन विवि में प्रक्रिया लेट होने से शिक्षकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इसे लेकर शिक्षकों में आक्राेश है. मौके पर प्रो सुरेश यादव, डॉ अजीज अहमद खान, डॉ नवीन कुमार सिंह, डॉ अमरेश कुमार, डॉ रहमान, डॉ अनिल कुमार सिंह, डॉ जयंत कुमार झा, डॉ सज्जाद आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel