संवाददाता, भागलपुर
भागलपुर नगर निगम ने जिला विधिज्ञ संघ (डीबीए) परिसर में चल रहे निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से रोक दिया है. नगर आयुक्त द्वारा जारी पत्र में डीबीए महासचिव को पक्ष रखने कहा गया है. नगर निगम को बिना अनुमति के निर्माण की शिकायत मिली थी, जिसके बाद सहायक टाउन प्लानर से जांच करायी गयी. जांच रिपोर्ट में सामने आया कि करीब 2650 वर्ग फीट क्षेत्र में बिना नक्शा पास कराए निर्माण कराया जा रहा है. रिपोर्ट के आधार पर नगर निगम ने कहा है कि निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से बंद किया जाए और स्वामित्व से जुड़े दस्तावेज पेश किए जाएं. इस मुद्दे पर डीबीए महासचिव अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि संघ में तीन हजार से अधिक अधिवक्ता हैं और यह निर्माण उनके बैठने की व्यवस्था के लिए कराया जा रहा है. पूर्व में भी कई बार ऐसे निर्माण होते रहे हैं. वहीं, डीबीए बचाओ संघर्ष समिति के महासचिव कपिलदेव कुमार ने कहा कि उन्होंने पहले ही अध्यक्ष को आगाह किया था कि निर्माण कार्य नियमविरुद्ध हो रहा है. उनका कहना है कि जिस भूमि पर निर्माण हो रहा है, उस पर टाइटल सूट लंबित है. इसलिए अधिवक्ता कोष की राशि का दुरुपयोग नहीं होना चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है