आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण में 131 महिला होमगार्ड ले रहीं भाग
एसडीआरएफ कंपनी के नेतृत्व में मंगलवार को शुरू हुए आपदा प्रबंधन से संबंधित विशेष प्रशिक्षण बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा. प्रशिक्षण का आयोजन बालिका उच्च विद्यालय अल्पसंख्यक छात्रावास में किया जा रहा है, जिसमें सहरसा और मुजफ्फरपुर जिले से आईं कुल 131 महिला गृह रक्षक हिस्सा ले रही हैं. यह प्रशिक्षण 2 से 5 दिसंबर तक चलेगा. दूसरे दिन सीपीआर का प्रशिक्षण दिया गया, जिसमें प्रशिक्षकों ने हृदय गति रुक जाने या बेहोशी की स्थिति में मरीज को बचाने की वास्तविक प्रक्रिया का अभ्यास करवाया. प्रशिक्षण प्रभारी उपेंद्र कुमार पासवान, एसडीआरएफ कंपनी कमांडर कुमार नीलू, सिटी नवीन निराला, सिटी मो अफजर, चंदन कुमार व गृह रक्षक के स्थायी प्रशिक्षक प्लाटून कमांडर अमरेंद्र कुमार यादव प्रशिक्षण दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

