– विधान परिषद के अवर सचिव ने टीएमबीयू को भेजा पत्र
वरीय संवाददाता, भागलपुर
विधानसभा की शिक्षा समिति टीएमबीयू में अलग-अलग मामलाें की जांच करेगी. इसकी तिथि जल्द घोषित की जायेगी. यहां से पहले समिति ने विवि से उन मामलाें से जुड़े डॉक्यूमेंट की मांग की है. समिति बारी-बारी से राज्य के सभी विश्वविद्यालयाें की जांच करेगी. इसे लेकर विधान परिषद के अवर सचिव पवन कुमार चाैधरी ने पत्र जारी किया है. समिति के अध्यक्ष उप सभापति प्राे रामवचन राय व संयाेजक एमएलसी संजीव कुमार सिंह हैं. मदन माेहन झा, नवल किशाेर यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह, कुमार नागेन्द्र, संजय कुमार सिंह सदस्य हैं. समिति वित्तीय वर्ष 2023-24 व 2024-25 में यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट इंफाॅर्मेशन सिस्टम के संचालन, करार व काम, आउट साेर्सिंग एजेंसियाें के चयन, अनुबंध, काेटिवार पारिश्रमिक भुगतान की राशि, ऑटाेमेशन प्रणाली पर खर्च, पुस्तक व ई बुक की खरीद पर खर्च. साथ ही काॅपी खरीद पर खर्च की जांच करेगी.बताया जा रहा है कि उक्त मामलों को लेकर बिहार विधान परिषद सचिवालय से टीएमबीयू को पत्र भेज कर 24 मई तक रिपोर्ट मांगी गयी थी. इसमें वेतनादि व पेंशन मद आदि से संबंधित बिंदुवार जवाब विवि से मांगा गया था. विवि से मिली जानकारी के अनुसार विधान परिषद को जवाब से विवि से भेज दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है