एनटीपीसी कहलगांव की ओर से सोमवार को दीप्तिनगर परिसर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. कार्यक्रम हिंदी पखवाड़ा समारोह की शृंखला में आयोजित किया गया, जिसका उद्देश्य हिंदी भाषा, साहित्य व रचनात्मक अभिव्यक्ति को प्रोत्साहन देना रहा. इस अवसर पर देश के प्रसिद्ध कवियों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से समां बांध दिया. मंच पर उपस्थित कवि प्रताप फौजदार, सुदीप भोला, निलोत्पल मृणाल, उपेंद्र पांडेय और कवयित्री पद्मिनी शर्मा ने हास्य, व्यंग्य, सामाजिक चेतना, प्रेम व समकालीन विषयों पर आधारित काव्यपाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व स्वागत भाषण से हुई. एनटीपीसी कहलगांव के परियोजना प्रमुख रवींद्र पटेल ने कवियों का अभिनंदन कर कहा कि इस प्रकार के आयोजन साहित्यिक चेतना को सशक्त करते हैं और सांस्कृतिक समरसता को बढ़ावा देते हैं. एनटीपीसी कर्मियों, उनके परिजनों तथा स्थानीय जनसमुदाय की उल्लेखनीय उपस्थिति ने कार्यक्रम को और जीवंत बना दिया. एनटीपीसी कहलगांव का यह आयोजन न केवल मनोरंजन का माध्यम रहा, बल्कि हिंदी साहित्य के प्रचार-प्रसार की दिशा में एक प्रभावशाली पहल के रूप में सराहा गया.
दुर्गा मंदिर में मेला का हुआ उद्घाटन
सुलतानगंज कमरगंज पंचायत के दुर्गा मंदिर में मंगलवार को नवरात्र मेला का पूर्व सांसद सुबोध राय ने फीता काट कर शुभारंभ किया. उन्होंने उपस्थित लोगों को नवरात्र की शुभकामनाएं दी. उद्घाटन समारोह में जिप सदस्या, दुर्गा मंदिर समिति के कई सदस्य और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे. मेले का आयोजन मंदिर परिसर में किया गया है, जिसमें विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, दुकान और धार्मिक गतिविधियों का समावेश है. अकबरनगर बाजार स्थित दुर्गा पूजा का मेला का उद्घाटन मंगलवार को नप अध्यक्ष किरण देवी, उपाध्यक्ष अनिल यादव, जन संसद संरक्षक अजीत कुमार, अकबरनगर थाना प्रभारी राहुल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया. मौके पर अन्य लोगों ने भी अपनी बातों को विस्तार पूर्वक रखा. इस दौरान नप अध्यक्ष प्रतिनिधि अंजीत कुमार, दिलीप गुप्ता, पूर्व उप मुखिया रामप्रवेश यादव, अशोक साह सहित कई लोग मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

