38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

आज से खुलेंगे कॉलेज, विभाग व हॉस्टल, बिजली व पानी का हो सकता है संकट

टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेज व पीजी हॉस्टल गुरुवार से खुल जायेंगे, लेकिन बिजली कनेक्शन काटे जाने से हॉस्टलों व पीजी विभागों में बिजली व पानी का संकट हो सकता है.

भागलपुर. टीएमबीयू के अंगीभूत कॉलेज व पीजी हॉस्टल गुरुवार से खुल जायेंगे, लेकिन बिजली कनेक्शन काटे जाने से हॉस्टलों व पीजी विभागों में बिजली व पानी का संकट हो सकता है. दरअसल, 22 मार्च यानी शुक्रवार की शाम में बिजली कंपनी के कर्मियों ने बकाया बिजली बिल को लेकर टीएमबीयू के प्रशासनिक भवन, संबंधित इकाई, लाइब्रेरी, गेस्ट हाउस, विवि अस्पताल, पीजी विभाग, हॉस्टल का कनेक्शन काट दिया था. बताया जा रहा है कि बिजली कंपनी का विवि पर 12 करोड़ 12 लाख 97 हजार 822 रुपये बकाया बिल है. मालूम हो कि सीनेट की बैठक को लेकर अवकाश में भी काम किया गया था. इस छुट्टी का समायोजन गुरुवार को किया गया है. ऐसे में टीएमबीयू व एसएम कॉलेज में अवकाश रहेगा.

प्रभारी कुलपति ने कहा- रजिस्ट्रार से अविलंब कार्रवाई करने के लिए कहा गया

कुलपति के मुख्यालय के बाहर रहने पर प्रभारी कुलपति के रूप में प्रो अशोक कुमार ठाकुर ने कहा कि 23 मार्च को कुलपति प्रो जवाहर लाल को विवि व संबंधित इकाई का कनेक्शन काटे जाने की सूचना दी गयी थी. वीसी ने उन्हें मेल के माध्यम से लिखित पत्र भेजा है. उसी आधार पर रजिस्ट्रार को पत्र लिखकर बिजली कनेक्शन काटे जाने से हो रही परेशानी के बारे जानकारी दी गयी है. इस दिशा में रजिस्ट्रार से अविलंब कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. प्रो ठाकुर ने कहा कि बिजली कनेक्शन काटे जाने से पीजी जूलॉजी विभाग के जंतु को हानि हो सकता है. इसके अलावा पीजी विभाग व हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को भी बिजली व पानी के संकट से जूझना पड़ सकता है. प्रो ठाकुर ने कहा कि मामले में रजिस्ट्रार के स्तर से ही आगे की कार्रवाई होनी है.

मामला पूर्व का है, संबंधित दस्तावेज को देखेंगे : रजिस्ट्रार

विवि के रजिस्ट्रार डॉ विकास चंद्र ने कहा कि बिजली बिल बकाया मामला पूर्व का है. इसे लेकर कमेटी भी बन चुकी है. उन्हें योगदान देने से करीब दो माह होने जा रहा है. ऐसे में बिजली बकाया बिल से संबंधित दस्तावेज को वो देखेंगे. एफआइआर का क्या बनता है, उसे भी देखा जायेगा. होली के मौके पर बिजली का कनेक्शन काटना कहीं से उचित नहीं है. बिजली कंपनी के अधिकारियों को चाहिए कि बैठकर मामले का निष्पादन करना चाहिए. पीजी जूलॉजी विभाग में बिजली नहीं है. जंतु को जीवत रखने के लिए जेनरेटर की फिलहाल व्यवस्था की जाये. उन्होंने कहा कि मुख्यालय आने पर कुलपति के साथ बैठक का रास्ता निकालने का प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें