15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. लगातार तीसरे दिन भी जाम की जद में रहा शहर

भागलपुर शहर में जाम नियति बनती जा रही है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी भागलपुर शहर जाम की जद में था.

भागलपुर शहर में जाम नियति बनती जा रही है. बुधवार को लगातार तीसरे दिन भी भागलपुर शहर जाम की जद में था. सुबह होते ही तिलकामांझी चौक सहित आसपास के इलाकों की सड़कों पर जाम लग गया. सबसे खराब स्थिति तिलकामांझी से कटहलबाड़ी नौलखा कोठी तक की थी. महज इतनी दूरी तय करने में लोगों को आधे घंटे का समय लग जा रहा था. शाम में स्थिति और ज्यादा भयावह हो गयी. शाम के समय में जवारीपुर से लेकर तिलकामांझी चौक, तिलकामांझी चौक से कचहरी चौक, तिलकामांझी चौक से मनाली चौक तक लगभग तीन घंटे तक सड़कों पर आवागमन प्रभावित रहा. जाम से निपटने के लिए यहां पर खुद ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार और ट्रैफिक थाने के थानाध्यक्ष विरेंद्र कुमार मोरचा संभाल रहे थे. उधर लोहिया पुल पर बुधवार को लोगों को कुछ राहत जरूर मिली लेकिन सुबह और शाम के समय में यहां रोज की तरह जाम से लोग जूझते रहे. दूसरी तरफ शाम के समय में बाजार क्षेत्र में भी जाम की स्थिति बनी रही. लोगों में इन दिनों यह आम चर्चा है कि ट्रैफिक डीएसपी का स्थानांतरण हो जाने के बाद से ही जाम लगना शुरू हो गया है. कुछ लोगों का कहना था कि पुराने वाले ट्रैफिक डीएसपी को शहर की समझ थी, इसलिए जाम तो लगता था लेकिन इतनी खराब स्थिति नहीं होती थी. दूसरी तरफ कुछ लोगों के बीच यह भी चर्चा है कि पुराने वाले डीएसपी भागलपुर से जाना नहीं चाहते थे. बहरहाल शहर में तीन दिनों से बिगड़ी यातायात व्यवस्था को लेकर अलग अलग-तरह की चर्चा हो रही है. जल्द ही स्थिति सुधरेगी ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि छह अक्तूबर को जाम की स्थिति ज्यादा खराब थी. दो दिनों में शहर में जाम की स्थिति में सुधार हुआ है. जल्द ही शहर में निर्बाध आवागमन जारी रखने के लिए प्लानिंग के साथ कार्य किया जायेगा. स्थिति में सुधार अवश्य होगा. उन्होंने कहा कि ट्रैफिक पुलिस के संसाधनों में बढ़ोतरी का भी प्रयास किया जा रहा है. दूसरी तरफ ट्रैफिक कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर भी कानूनी कार्रवाई तेज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel