अखिल बिहार शतरंज संघ व भागलपुर शतरंज अकादमी की ओर से आयोजित चार दिवसीय अंडर-15 बालक एवं बालिका शतरंज प्रतियोगिता शुक्रवार को भी जारी रही. दूसरे दिन के खेल का उद्घाटन मुख्य अतिथि व जीबी कॉलेज नवगछिया के उपप्राचार्य डॉ दिव्या प्रियदर्शी ने किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि शतरंज हमारे मानसिक शक्ति को बढ़ाता है. इस प्रकार के आयोजन से बच्चों में खेलने का उत्साह बढ़ता है. प्रतियोगिता निदेशक शुभम कुमार ने कहा कि भागलपुर में पहली बार किसी शतरंज अकादमी के द्वारा इस प्रकार की प्रतियोगिता हो रही है. अकादमी के सचिव पल्लवी ने कहा कि बच्चों में खेल की रुचि को बढ़ाने के लिए ऐसे आयोजन जरूरी हैं. दूसरे दिन चौथे चक्र की खेल की समाप्ति के बाद बालक वर्ग में पटना के ईशान सात्वत चार अंक बनाकर शीर्ष पर हैं. वहीं दरभंगा के जयेश मिश्रा, पटना के प्रत्यूष कुमार व पटना के एकांश कुमार भारद्वाज 3.5 अंको के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर हैं. वहीं बालिका वर्ग में कटिहार की मून, पटना की शालिनी श्रीवास्तव व भोजपुर की अर्पिता सिंह 3.30 अंक के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान हैं. शनिवार को पांचवें चक्र की बाजी सुबह नौ बजे से खेली जायेगी. प्रतियोगिता के संचालन में आयोजन सचिव आनंद शेखर, मुख्य निर्णायक डॉ विश्वबंधु उपाध्याय, उप मुख्य निर्णायक चंद्र राज, अंकुश कुमार, अभिषेक कुमार आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

