भागलपुर जिले में मंगलवार को मां काली की भव्य पूजा-अर्चना और महाआरती के साथ श्रद्धा और उत्साह का माहौल रहा. परबत्ती, उर्दू बाजार, मंदरोजा हड़बड़िया काली, गोलाघाट, बूढ़ानाथ बमकाली, मशानी काली, मोजाहिदपुर, हबीबपुर, एतवारी हाट, गुड़हट्टा चौक, मारूफचक, सिकंदरपुर, अलीगंज, आदमपुर, मंसूरगंज, माणिक सरकार, कोयलाघाट, मायागंज, तिलकामांझी, सुरखीकल, लालूचक, इशाकचक, चुनिहारी टोला, साहेबगंज, नाथनगर, सराय और हुसैनाबाद सहित 150 से अधिक पूजा स्थानों पर सोमवार और मंगलवार को मेला लगा. कहीं कन्या पूजन, तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भक्तों को भावविभोर कर दिया. कई स्थानों की प्रतिमाओं का विसर्जन मंगलवार को किया गया. परबत्ती और उर्दू बाजार में सांस्कृतिक कार्यक्रम परबत्ती स्थित बुढ़िया काली स्थान में सोमवार को पूजा-अर्चना के बाद रात्रि में नृत्य-संगीत का भव्य आयोजन हुआ. कार्यक्रम में सचिव राजा मंडल और ललन मंडल का योगदान सराहनीय रहा. उर्दू बाजार में विधिवत पूजा के बाद महाआरती और हलुआ भोग वितरण हुआ. आयोजन में पदाधिकारी गिरीश चंद्र भगत का विशेष योगदान रहा. हड़बड़िया काली स्थान में कन्या पूजन और सराय में भजन कार्यक्रम मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली स्थान में पंडित मनोज मिश्रा के नेतृत्व में पूजन-अर्चना हुई और कन्याओं का पूजन किया गया. नवयुगी काली स्थान, सराय में भजन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. पंडित रतन शर्मा ने बताया कि यहां कन्या पूजन और प्रसाद वितरण किया गया. गोलाघाट और बूढ़ानाथ में खिचड़ी भोग और महाआरती गोलाघाट काली स्थान में पूजा समिति के सचिव रिंटू सिंह चंद्रवंशी के नेतृत्व में खिचड़ी का भोग वितरण हुआ. महेशपुर में पंडित गोस्वामी के संचालन में पूजन कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें पार्षद सरयुग साह ने दही-चूड़ा का प्रसाद वितरण किया. बूढ़ानाथ चौक स्थित बमकाली स्थान में वैदिक विधि-विधान से पूजा और महाआरती संपन्न हुई. पूजन में अभय घोष सोनू का विशेष योगदान रहा. कालीबाड़ी और मुर्तुजाचक में भी पूजा संपन्न कालीबाड़ी में पंडित देबाशीष मुखर्जी के नेतृत्व में मां काली के भोग निवेदन की पूजा की गयी. वहीं मुर्तुजाचक स्थित काली स्थान पर प्रतिमा स्थापना के बाद परंपरागत विधि से पूजन हुआ. भगत परिवार यहां पिछले 102 वर्षों से माता की आराधना करता आ रहा है. पूजा की देखरेख अध्यक्ष अशोक कुमार ठाकुर के नेतृत्व में की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

