10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news.सकुरल्लाचक फायरिंग मामले में केस दर्ज

बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक में बुधवार रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने घायल गुलशन कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया है

भागलपुर. बबरगंज थाना क्षेत्र के सकरुल्लाचक में बुधवार रात हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने घायल गुलशन कुमार के लिखित आवेदन पर केस दर्ज किया है. पीड़ित ने सुधीर चौधरी, राकेश चौधरी, रवि चौधरी, गजनी उर्फ राहुल को नामजद आरोपित बनाया है. साथ ही मारपीट करने के साथ मोबाइल और पैसा छीनने सहित जबरन बाइक पर बैठाकर अगवा करने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. आवेदक पक्ष की ओर से मामले में पुलिस को एक सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी सौंपा गया है.

अवैध बालू खनन मामले में थानाध्यक्ष व यूट्यूबर के बीच बातचीत का ऑडिया वायरल

भागलपुर. अवैध बालू खनन मामले को लेकर पुलिस पर माफियाओं के साथ सांठ-गांठ के हमेशा आरोप लगते रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को एक ऑडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. बताया जा रहा है कि उक्त ऑडियो कॉल रिकॉर्ड जगदीशपुर थानाध्यक्ष और यूट्यूबर के बीच बातचीत की है. हालांकि, वायरल ऑडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. बातचीत में अवैध बालू खनन में कार्रवाई करने के बदले उल्टा बांका पुलिस पर आरोप मढ़ते हुए सुना जा रहा है. वायरल ऑडियो पर रेंज आइजी विवेक कुमार ने भागलपुर एसएसपी को जांच कर रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है. एसएसपी ने मामले की जांच की जिम्मेदारी सिटी एसपी को सौंपी है.

चोरी मामलों में कार्रवाई नहीं, अपराधियों का मनोबल बढ़ा

भागलपुर. बबरगंज के रामनगर कॉलोनी में विगत होली के दौरान घर से हुई लाखों रुपये की चोरी मामले में पुलिस को केस दर्ज करने में तीन दिनों का समय लग गया. मामला तीन दिनों थाना सीमा विवाद में उलझा रहा. जब मामला वरीय अधिकारियों तक पहुंचा तो मामले में केस दर्ज करने की कार्रवाई की गयी. हालांकि, केस दर्ज किये जाने के बाद भी पुलिस अब तक घटनास्थल की जांच को नहीं पहुंची है. इधर, चार दिन पूर्व जोगसर थाना क्षेत्र में डेंटिस्ट के घर हुई चोरी मामले में भी अब तक पुलिस किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. उक्त मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक ने जल्द ही चोरी के मामलों में आरोपितों की गिरफ्तारी करने की मांग की है.

चौकीदार दफादार ने अपनी मांग को लेकर कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

भागलपुर. बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत के भागलपुर शाखा की तरफ से मांगों को लेकर प्रमंडलीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा गया है. जिसमें सेवानिवृत हुए चौकीदार दफादार के आश्रितों को बहाल करने की मांग की है. इसको लेकर बिहार विधानसभा में प्रस्ताव पास कराने के लिए सरकार को भेजने का आग्रह किया गया है.

तिलकामांझी में रंगरा के शख्स की बाइक चोरी

भागलपुर. नवगछिया के रंगरा चौक के रहने वाले पीयूष कुमार की बाइक तिलकामांझी इलाके से चोरी हो गई. घटना को लेकर उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया है. पीड़ित का कहना है कि वे अपने निजी कार्य को लेकर व्यवहार न्यायालय गए थे. जब कोर्ट परिसर से बाहर निकले तो उनकी बाइक वहां नहीं थी.

इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से साइबर ठगी

भागलपुर. निजी इंश्योरेंस कंपनी के कर्मी से साइबर ठगी का मामला सामने आया है. घटना को लेकर पीड़ित केशव कुमार सिंह ने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. पुलिस को बताया है कि अज्ञात शख्स ने व्हाट्सएप पर टास्क कंप्लीट करने पर पैसे देने का प्रलोभन दिया और उनसे गूगल पे के माध्यम से 37100 रुपये ट्रांसफर करा लिया. उसके बाद फिर से तीन हजार ट्रांसफर कराया यानी कुल 40100 रुपये की ठगी हो गई.

तिलकामांझी में टोटो चोरी को लेकर केस दर्ज

भागलपुर. मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले विक्रम कुमार सिंह का टोटो तिलकामांझी इलाके से चोरी हो गई. घटना को लेकर उन्होंने थाने में केस दर्ज कराया है. उनका कहना है कि अपने पिता को इलाज के लिए सदर अस्पताल लेकर आए थे. वहीं पर टोटो लगाकर अंदर गए और बाहर आये तो टोटो नहीं मिला.

अधिवक्ताओं के लॉ डिग्री की हो रही जांच

भागलपुर. लाॅ की डिग्री की जांच के लिए डीबीए भागलपुर काे निर्धारित तिथि तक करीब डेढ़ दर्जन वकीलाें ने ही डाॅक्यूमेंट उपलब्ध कराए हैं. डीबीए ने 1990 के बाद लाॅ की डिग्री प्राप्त करने वाले वकीलाें से 20 मार्च यानी गुरुवार तक डाॅक्यूमेंट देने काे कहा था, लेकिन अंतिम तिथि तक डाॅक्यूमेंट देने वालाें की संख्या काफी कम रही. इसकाे लेकर डीबीए के महासचिव अंजनी कुमार दुबे ने कहा कि जितने लाेगाें ने डाॅक्यूमेंट दिए हैं, उन सभी के डाॅक्यूमेंट शुक्रवार काे स्टेट बार काउंसिल काे भेज दिया जायेगा. इसके बाद स्टेट बार काउंसिल अपने स्तर से डिग्रियाें की पड़ताल करेगी. कहा कि इसके बाद डीबीए एक बार फिर नाेटिस जारी कर शेष वकीलाें से डाॅक्यूेंट उपलब्ध कराने काे कहेगा.

लीगल एड के सहारे आठ साल से जेल में बंद आरोपित को मिली जमानत

भागलपुर. डालसा से जुड़ी लीगल एड डिफेंस काउंसिल (एलएडीसी) की मदद मिली ताे आठ साल से जेल में बंद अभियुक्त भोला मंडल काे गुरुवार काे जमानत मिल सकी. वह पैसे के अभाव में अपने केस की पैरवी नहीं करा पा रहा था. इस वजह से जिस केस में उसे जमानत मिल सकता थी, उसमें वह आठ साल से जेल में बंद था. मुख्य एलएडीसी संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि बसंतपुर लाेदीपुर के रहने वाले भाेला मंडल पर 2017 में रंगदारी मांगने और बमबाजी करने का आराेप लगा था. तब से वह जेल में था. अब उसने जरूरी प्रक्रिया के तहत एलएडीसी की मदद ली. इसके बाद एलएडीसी की ओर से उसके केस की पैरवी की गई. एडीजे 11 के काेर्ट ने उसकी जमानत मंजूर की. दूसरी ओर एलएडीसी की मदद से घर में घुसकर मारपीट करने के आराेप से लक्ष्मी देवी बरी हाे गई. जेएम के काेर्ट ने काेतवाली थाने में दर्ज इस केस में महिला काे साक्ष्य के अभाव में बरी किया. लक्ष्मी देवी पर यह केस 2021 में दर्ज हुआ था.

अधिवक्ता ने चैंबर की मिट्टी काटने का आरोप लगाया

भागलपुर. अधिवक्ता महेश कुमार ने उनके चैंबर से मिट्टी काटने का आरोप लगाकर शिकायत जिला जज से की है. उनका कहना है कि जब इसको लेकर बात की गई तो आरोपी अधिवक्ता ने धमकी दी और कहा कि किसी वरीय के कहने पर ऐसा किया गया है. हालांकि, उनके आरोप पर कहा जा रहा है कि चैंबर के बाहर सफाई कराई गई है.

एडीजे ने तबादले के बाद कार्यभार सौंपा

भागलपुर. एडीजे 13 भागलपुर शशिकांत ओझा ने अपना स्थानांतरण होने के बाद गुरुवार को कार्यभार सौंप दिया. उन्होंने अन्य न्यायिक पदाधिकारी, कर्मियों और अधिवक्ताओं ने विदाई दी. इस दौरान न्यायिक पदाधिकारियों के साथ ही डीबीए अध्यक्ष बीरेश मिश्रा, अपर लोक अभियोजक जयप्रकाश यादव व्यास, मनोज कुमार, ओमप्रकाश तिवारी, विशेष लोक अभियोजक भोला कुमार मंडल आदि मौजूद थे.

हत्याकांड मामले में पुलिस ने कोर्ट में चार्जशीट समर्पित किया

भागलपुर. सजौर थाना क्षेत्र में घटित हत्याकांड में पुलिस ने अभियुक्त के विरुद्ध कोर्ट में चार्जशीट समर्पित कर दिया है. सजौर थाना के एसआइ और कांड के अनुसंधानकर्ता रामायण सहनी ने चार्जशीट समर्पित किया है. पुलिस ने कांड के प्राथमिकी अभियुक्त सहदेव शर्मा के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल किया, जबकि अन्य अभियुक्त नवल शर्मा, बबलू शर्मा और पंकज शर्मा के विरुद्ध पूरक अनुसंधान जारी रखा गया है.

सिटी डीएसपी कार्यालय का किया निरीक्षण

भागलपुर. पुलिस जिला में चल रहे पुलिस प्रतिष्ठानों के क्रम में गुरुवार को सिटी एसपी शुभांक मिश्रा कोतवाली परिसर स्थित सिटी डीएसपी कार्यालय का निरीक्षण व कांडों की समीक्षा करने पहुंचे. जहां सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी भी मौजूद रहे. इस दौरान उन्हें निर्देशित किया कि पंजियों को अद्यतन रखें, ससमय पर्यवेक्षण टिप्पणी करें, टॉप-10 में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करें, परिवाद व लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करें तथा नए गिरोहों का पता लगाकर आवश्यक कार्रवाई करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel