टीएनबी कॉलेज में शिक्षक संघ का चुनाव होना है, इसके लिए शुक्रवार को मतदान कराया जायेगा. इसे लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. तीन पद के लिए कुल 53 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. फिजिक्स विभाग में एक बूथ बनाया गया है. यहां सुबह दस से दोपहर दो बजे तक मतदान होगा. वोट की गिनती व रिजल्ट दोपहर ढ़ाई बजे से किया जायेगा. चुनाव सदस्य निर्वाची पदाधिकारी डॉ नवनीत कुमार ने बताया कि चुनाव को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चुनाव को लेकर दो मुख्य पर्यवेक्षक भी होंगे.
उधर, चुनाव में जीत पक्का करने के लिए उम्मीदवार मतदाता शिक्षकों से दिन से लेकर रात तक संपर्क साधते रहे. बताया जा रहा कि इस बार चुनाव काफी टक्कर का बताया जा रहा है. नये शिक्षक का ग्रुप पुराने शिक्षक ग्रुप को हराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. कॉलेज में एक साल के अंदर योगदान दिये नये शिक्षकों को अपने पक्ष में करने के लिए कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. बताया जा रहा है कि देर रात तक उम्मीदवार के समर्थक अपने-अपने ग्रुप के साथ मंत्रणा करने में जुटे रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

