22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhagalpur news शवयात्रा के दौरान बस पर हमला, तीन घायल, शीशा तोड़ा

असरगंज थाना क्षेत्र चोरगांव से दाह संस्कार के लिए शव लेकर श्मशान घाट आ रही बस पर रविवार को हमला कर कनकठिया से मारपीट व बस का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है.

सुलतानगंज असरगंज थाना क्षेत्र चोरगांव से दाह संस्कार के लिए शव लेकर श्मशान घाट आ रही बस पर रविवार को हमला कर कनकठिया से मारपीट व बस का शीशा तोड़ने का मामला सामने आया है. इस घटना में तीन कनकठिया गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के अनुसार,शव लेकर आ रही बस स्टेशन रोड से गुजर रही थी. बस की छत पर बैठे एक कनकठिया ने नीचे सड़क पर पीक फेंक दी, जो वहां से गुजर रहे एक साइकिल चालक पर जा गिरी. नाराज साइकिल चालक ने गुस्से में पत्थर फेंक दिया, जो बस की छत पर बैठे युवक को लग गयी. इसके बाद कनकठिया बस से उतर कर साइकिल चालक से उलझ गया और हाथापाई कर दी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार साइकिल चालक ने मोबाइल से अपने सहयोगियों को बुला लिया. थोड़ी देर बाद जयनगर बैरियर के पास बस को रोक कर कनकठिया पर हमला बोल दिया. इस दौरान मारपीट में कनकठिया अजीत कुमार का सिर फट गया, जबकि मिथिलेश कुमार और अभिषेक कुमार घायल हो गये. हमलावरों ने शव लेकर आ रही बस का शीशा तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को रेफरल अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद तीनों को गंभीर हालत में भागलपुर मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया. पुलिस ने बताया कि घटना के समय आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घायल कनकठिया बार-बार आरोप लगा रहे हैं कि हमलावर मसदी गांव के रहने वाले हैं. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोषियों की पहचान कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है. स्थानीय लोगों ने शवयात्रा के दौरान हुई इस घटना पर नाराजगी जतायी.उन्होंने प्रशासन से दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हो.

महेशी निवासी ने मारपीट व लूट का लगाया आरोप, थाने में शिकायत दर्ज

सुलतानगंज महेशी के अरुण कुमार सिंह ने मारपीट, चैन लूट और जान से मारने की धमकी का आरोप लगाते हुए थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी है. शिकायतकर्ता के अनुसार घटना के दौरान उनके पुत्र के साथ बदमाशों ने मारपीट की और गले से सोने की चेन छीन ली. जेब में रखे रुपये भी निकाल लिये. पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों ने उन्हें धमकी दी कि वह अपने घर-परिवार के आगे के हिस्से की जमीन का मोह छोड़ दें, अन्यथा उन्हें जान से मार दिया जायेगा. घटना के बाद पीड़ित थाने पहुंचा और नामजद शिकायत दर्ज करायी. पुलिस मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. थाना प्रभारी ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है और आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपितों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel