प्रतिनिधि, सुलतानगंज.
प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति की पहली बैठक प्रखंड सभागार में शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति अध्यक्ष सदानंद कुमार ने की. बैठक में उपस्थित विभिन्न विभाग के अधिकारियों ने अपने विभाग द्वारा चलाये जा रही सरकार की योजना की विस्तृत जानकारी दी. सदस्यों ने जगह जगह चापानल खराब होने की बात कही. आधार बनाने में धांधली, मोटेशन पर अवैध वसूली को लेकर आपत्ति दर्ज किया. बैठक को लेकर आमंत्रण पत्र में त्रुटि की बात रखी गयी. श्रावणी मेला तैयारी की जानकारी ली गयी. बैठक में अनुपस्थित कर्मी पर कार्रवाई की मांग की गयी. बैठक मे गंनगनिया पंचायत में अस्पताल को दूसरे जगह शिफ्ट करने का विचार किया गया है. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति कार्यालय का उद्घाटन विधायक ने किया. बैठक का संचालन प्रखंड सांखिकी पदाधिकारी राकेश कुमार ने किया. मौके पर विधायक प्रो ललित नारायण मंडल सहित प्रखंड कार्यक्रम कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष व सदस्य सहित पदाधिकारी व थानाध्यक्ष मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है