फोटो : सिटी में ब्रजेश नाम के फोल्डर में वरीय संवाददाता, भागलपुर विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, शाखा के कार्यालय में होली मिलन उत्सव मनाया गया. कार्यक्रम में युवा छात्र-छात्रा कार्यकर्ताओं, आमंत्रित सदस्यों एवं केंद्र के समिति सदस्यों द्वारा शांति पाठ एवं गीत से कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ. होली रंग में रंगे उपस्थित सभी लोग ने आध्यात्मिक भजनों में झाल-मंजीरे, ढोल-हारमोनियम एवं वाद्य यंत्र कि आवाज पर जगतपुर में होली है रे रंग रसिया…, मिथिला में राम खेलत होली मिथिला में…, झूमते रहे. उत्सव में भागलपुर नगर समिति के नगर प्रमुख, नगर संचालक, उत्सव प्रमुख, साहित्य प्रमुख, युवा प्रमुख, कार्यालय प्रमुख व अन्य थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है