10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar News: सुल्तानगंज में लापता कांवरिया को खोजने भटक रही पत्नी, बेहद भावुक है नेपाल के इस परिवार की कहानी…

Bihar News: देवघर जाने के लिए नेपाल से सुल्तानगंज आयी एक महिला ऊपर बड़ी विपत्ति आ गयी. उसका पति महीने भर से लापता है और वो दर दर भटक रही है.जानिए पूरी घटना...

Bihar News: श्रावणी मेला 2024 खत्म होने के बाद भी शिवभक्तों का सुल्तानगंज से उत्तरवाहिनी गंगा का जल लेकर बाबाधाम देवघर जाने का सिलसिला अभी जारी ही है. बिहार व अन्य राज्यों से ही नहीं बल्कि पड़ोसी देश से भी श्रद्धालु अभी अजगैवीनगरी सुल्तानगंज पहुंच रहे हैं और गंगाजल लेकर देवघर के लिए रवाना हो रहे हैं. श्रावणी मेला के दौरान कई कांवरिया अपने परिवार से बिछड़ गए थे. कुछ लापता कांवरियों को उनके परिजनों से सकुशल मिलवा दिया गया था जबकि एक कांवरिया की खोज काफी दिनों तक होती ही रही थी. अब नेपाल के एक परिवार के ऊपर संकट आ पड़ी है. परिवार का मुखिया पत्नी-बच्चों से अचानक बिछड़ गया. जिसकी खोज लगातार की जा रही है.

बेटे का मुंडन कराने आए थे दंपति, पति हो गया लापता

देवघर में अपने बेटा का मुंडन कराने नेपाल से एक परिवार सुल्तानगंज पहुंचा था. यहां से गंगाजल लेकर परिवार बाबाधाम जा रहा था लेकिन अचानक इस परिवार के ऊपर बड़ी आफत आ गयी. इनके साथ चल रहा परिवार का मुखिया ही सुलतानगंज से लापता हो गया है. लापता युवक की पत्नी सुजान देवी यादव का रो-रोकर बुरा हाल है. वह सुलतानगंज में रह कर सभी से अपने पति रामावतार की सकुशल बरामदगी की गुहार लगा रही है. अपने पति का फोटो दिखाते हुए वह लोगों से पूछती है कि क्या किसी ने उसके पति को देखा है.

ALSO READ: Bihar News: किशनगंज के युवक की दिल्ली के होटल में संदिग्ध मौत, पंखे से लटका मिला वेटर का शव

पति का फोटो दिखाकर कहती है… मुंडन कराने आए.. बाबा को क्या मंजूर था…

लापता युवक की पत्नी अपने पति का फोटो दिखाकर लोगों को कहती है कि वह पहली बार देवघर जाने आये थे, बेटा का मुंडन था लेकिन बाबा को कुछ और मंजूर था. मेरे पति ही हमसे बिछुड़ गये. वह बताती है कि नेपाल से गंगाजल भरने परिजन के साथ सुलतानगंज पहुंचे थे. उसका पति रामावतार यादव नेपाल के सप्तरी, राजविराज, पालिका गांव से आया था. विगत 10 सितंबर की सुबह सुलतानगंज नमामि गंगा घाट में स्नान कर पैदल देवघर जाने के लिए निकले थे, जो लापता हो गये. परिजन सुलतानगंज पहुंच कर खोजबीन कर रहे हैं लेकिन कोई पता नहीं लगने से परिजन परेशान हैं.

दो बच्चों का पिता है लापता हुआ रामावतार, ढूंढने आया परिवार

लापता रामावतार को एक लड़का और दो लड़की है. काठमांडू में रंग पेंट का वह काम करता है. लापता युवक के भाई राम पुकार यादव ने बताया कि छोटा भाई के लापता होने की जानकारी थाना में आवेदन देकर दी गयी है. उन्होंने यह भी कहा कि भाई का दिमागी संतुलन कुछ कमजोर है. सुलतानगंज में लापता रामावतार के साढू राम पुकार यादव, चाचा राजाराम यादव बहन रेणु देवी खोजबीन करने सुलतानगंज में रुकी है. परिजनों ने बताया कि खोजने वाले को उचित इनाम भी दिया जायेगा.

ThakurShaktilochan Sandilya
ThakurShaktilochan Sandilya
डिजिटल मीडिया का पत्रकार. प्रभात खबर डिजिटल की टीम में बिहार से जुड़ी खबरों पर काम करता हूं. प्रभात खबर में सफर की शुरुआत 2020 में हुई. कंटेंट राइटिंग और रिपोर्टिंग दोनों क्षेत्र में अपनी सेवा देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel