मुख्य बातें
Bihar News: नवगछिया. नंदकिशोर मंडल का भतीजा पिछले दिनों विकास कुमार की पत्नी को लेकर भाग गया. विकास कई दिनों से अपनी पत्नी को वापस मांग रहा था. नंदकिशोर उसे भरोसा दिला रहा था. पत्नी को वापस करने में हो रही देरी से परेशान विकास ने आखिरकार नंद किशोर मंडल की चाकू गोद कर हत्या कर दी. नंदकिशोर का शव खून से लतपथ अवस्था में खेत से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में अब तक एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. नंदकिशोर के भतीजे और विकास कुमार की पत्नी से भी पुलिस पूछताछ कर रही है.
अब तक एक आरोपित गिरफ्तार
नवगछिया के एसडीपीओ ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में पीसी कर इस पूरे मामले की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस्माईलपुर थाना को सूचना मिली कि मेघल टोला स्थित खेत में नंदकिशोर मंडल का खून से लथपथ शव मिला है. सूचना पर एसडीपीओ नवगछिया व इस्माईलपुर थाने की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच उसका निरीक्षण किया. एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर उसकी जांच की. कांड में शामिल अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए एसपी नवगछिया के निर्देशानुसार एसडीपीओ नवगछिया के नेतृत्व में तत्काल एक विशेष टीम गठित की गयी. टीम ने तकनीकी व मानवीय आसूचना संकलन कर त्वरित कार्रवाई कर सूचना के महज दो घंटे में घटना में संलिप्त अभियुक्त इस्माइलपुर थाना के बसगढ़ा के विकास कुमार को गिरफ्तार किया.
विकास ने अपना अपराध स्वीकारा
गिरफ्तार अभियुक्त विकास से पूछताछ में नंदकिशोर मंडल की हत्या करने की बात स्वीकार करते हुए बताया गया कि मृतक का भतीजा पत्नी को भगा ले गया है. पत्नी को वापस लाने में मृतक ने सहयोग नहीं किया था. आक्रोश में रविवार की संध्या में मृतक को खेत से लौटने के क्रम में चाकू से गला व पेट काट कर हत्या कर दी. गिरफ्तार अपराधी विकास कुमार के स्वीकारोक्ति बयान व निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त चाकू व घटना के समय पहने खून लगा कपड़ा बरामद किया गया. मृतक के पुत्र के आवेदन पर इस्माईलपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी. पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया.

