14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Bhumi: बिहार के इस जिले में 5 जनवरी को विजय सिन्हा सरकारी बाबुओं की लगाएंगे क्लास, सुनेंगे जमीन से जुड़ी शिकायत

Bihar Bhumi: भागलपुर में 5 जनवरी को भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन किया जाएगा. जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा आम लोगों की भूमि से जुड़ी समस्याएं सुनेंगे और अधिकारियों के साथ समाधान पर चर्चा करेंगे.

Bihar Bhumi: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग से जुड़ी सेवाओं को आम लोगों तक समय पर पहुंचाने के उद्देश्य से 5 जनवरी को भागलपुर में भूमि सुधार जन कल्याण संवाद का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम टाउन हॉल में आयोजित होगा, जिसकी अध्यक्षता उपमुख्यमंत्री सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री विजय कुमार सिन्हा करेंगे. इस मौके पर विभाग के प्रधान सचिव सीके अनिल समेत राजस्व मुख्यालय के कई वरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे.

कार्यक्रम दो पालियों में आयोजित किया जाएगा. पहली पाली सुबह 11 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगी, जिसमें आम लोगों की समस्याएं सुनी जाएंगी. इस दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन प्लस, ई-मापी समेत विभाग से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं से संबंधित शिकायतें ली जाएंगी. कुछ मामलों में अंचलवार आवेदन चुनकर संबंधित अंचलाधिकारी और राजस्व कर्मचारी को आवेदनकर्ता के सामने बैठाकर समस्या का समाधान तलाशा जाएगा. इस सत्र में सभी अंचल अधिकारी, राजस्व अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहेंगे.

आवेदनकर्ताओं का पंजीकरण सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक टाउन हॉल में अंचलवार बनाए गए काउंटर पर किया जाएगा. आवेदन में अंचल का नाम, पूरा पता और मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा, ताकि की गई कार्रवाई की जानकारी मैसेज के माध्यम से मिल सके. जिला प्रशासन ने अपील की है कि यदि किसी समस्या को लेकर पहले आवेदन दिया गया हो, तो उसकी प्रति भी साथ लाएं.

यह भी तय किया गया है कि जन संवाद में मिले सभी आवेदनों को पोर्टल पर अपलोड कर समयसीमा के भीतर कार्रवाई की जाएगी. समीक्षा बैठक के मद्देनज़र चिकित्सा और उपार्जित अवकाश को छोड़कर सभी अवकाश रद्द कर दिए गए हैं.

दूसरी पाली में शाम 3:30 बजे से 5 बजे तक राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समीक्षा बैठक होगी. इसमें प्रमंडलीय आयुक्त, जिलाधिकारी, अपर समाहर्ता और सभी संबंधित पदाधिकारी शामिल होंगे. बैठक में अभियान बसेरा-2 समेत सभी ऑनलाइन सेवाओं की प्रगति की समीक्षा की जाएगी.

Also Read: Bihar Politics: अगले हफ्ते से बिहार में एक्टिव होंगे तेजस्वी यादव, 5-6 जनवरी को RJD की बड़ी बैठक, लिए जा सकते हैं ये फैसले

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel