सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में आयोजित प्रमंडल विद्यालय खेल प्रतियोगिता में दूसरे दिन गुरुवार को चार खेल हुआ. खेल भवन में कबड्डी, तलवारबाजी, शतरंज व कराटे का आयोजन किया गया. इसमें अंडर-14, 17 व 19 आयु वर्ग में भागलपुर एवं बांका के बालक-बालिका प्रतिभागियों ने भाग लिया. वहीं, कबड्डी बालक वर्ग के अंडर-19 अंडर- 17 व अंडर- 14 में भागलपुर की टीम चैंपियन बनी. मुख्य अतिथि के रूप में वरीय कोषागार पदाधिकारी देवेंद्र कुमार एवं जिला कला संस्कृति पदाधिकारी अंकित कुमार मौजूद थे. जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि बचे खेलों का आयोजन शुक्रवार को किया जायेगा. साथ ही पुरस्कार से नवाजा जायेगा. खेल के नतीजे – तलवारबाजी बालिका वर्ग अंडर- 14 सैबर इवेंट : आद्या प्रथम भागलपुर, कनिष्का जैन द्वितीय व अश्लेषा गोस्वामी तृतीय. फॉयल इवेंट : मानवी सिंह भागलपुर प्रथम, तृषा चटर्जी द्वितीय व शिवांगी कुमारी तृतीय. ईपी इवेंट : सूबाला कुमारी बांका प्रथम, स्तुति कुमारी द्वितीय भागलपुर व आरोही कुमारी तृतीय भागलपुर. बालिका वर्ग अंडर 17 – सैबर इवेंट : माही सिंह प्रथम भागलपुर, ब्यूटी कुमारी द्वितीय भागलपुर व नाफया हयात तृतीय भागलपुर. फॉयल इवेंट : शगुन सिंह प्रथम भागलपुर, अनुशा स्वर्ण द्वितीय भागलपुर व श्रीणिका पुंज तृतीय भागलपुर. ईपी इवेंट : शुभांगी आनंद प्रथम भागलपुर, लाइवा तारिक द्वितीय भागलपुर व शांभवी कुमारी तीसरे भागलपुर. निर्णायक मंडली में एसपी कुमार, कृतिका आनंद, रोहित खेतान एवं राजेश कुमार शाह शामिल थे. कराटे – अंडर-14 बालिका वर्ग : विभिन्न भार वर्ग में नंदनी कुमारी, वंशिका शर्मा, प्रियम प्रिया, पीहू वर्मा, स्वाति कुमारी, रिमझिम कुमारी, अर्चना कुमारी, अदिति आर्य को प्रथम स्थान. प्रमिला हेंब्रम, खुशी कुमारी, सोनाक्षी कुमारी, साक्षी कुमारी, ब्यूटी कुमारी, जूही कुमारी, मनीता मुर्मू को दूसरा स्थान. बालिका वर्ग अंडर-17 : अलका कुमारी, वैष्णवी, निशु शरमीन, तनेजा, रितिका व लाडली के प्रथम स्थान. अनु कुमारी, सबीना कोमल को दूसरा स्थान अंडर-19 बालक वर्ग – रोहित कुमार, आदित्य कुमार, गुलशन कुमार, प्रत्यूष कुंदन, अनुज कुमार को प्रथम स्थान. उत्कर्ष आनंद व अमित कुमार को दूसरा स्थान कराटे खेल में मनीष शर्मा, शरद यादव, अभिजीत कुमार, रोहित खेतान, बाल्मीकि कुमार चयनकर्ता रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

