होली पर्व शांति व सौहार्दपूर्वक मनाया जाये, इसके लिए भागलपुर जिला व पुलिस प्रशासन ने 501 जगहों पर दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बलों की तैनाती की है. सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है. किसी भी प्रकार की हिंसक घटना की स्थिति में तत्काल निरोधात्मक कार्रवाई करने के लिए कहा गया है. डीएम और एसएसपी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च भी निकाला गया. सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है.
जबरन रंग डाला तो होगी कार्रवाई
जबरन रंग डालने जैसी घटनाओं पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. विवाद की स्थिति में दोनों पक्षों के सहयोग से मामले को पहले सुलझाया जायेगा. आवश्यकता पड़ने पर बल का प्रयोग किया जायेगा. झुंड बना कर बाइक से घूमनेवालों की सख्ती से जांच होगी. संदेहास्पद स्थिति में वाहनों की जब्ती तक हो सकती है. होली के दौरान गश्ती दल भी घूमता रहेगा. डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. किसी भी प्रकार की सूचना जिला नियंत्रण कक्ष के 0641-2402082 नंबर पर कॉल कर दी जा सकती है.


भागलपुर में नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मियों की ड्यूटी
भागलपुर में जिला नियंत्रण कक्ष में 24 घंटे कर्मियों व पदाधिकारियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. यहां अग्निशमन दस्ता की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. शराबबंदी को लेकर सघन छापेमारी करने का निर्देश दिया गया है. सभी अस्पतालों में 24 घंटे चिकित्सकों व चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता रहेगी.


लखीसराय पुलिस भी मुस्तैदी से तैनात
लखीसराय में भी शांतिपूर्ण होली पर्व को सम्पन्न कराने को लेकर गुरुवार को हलसी प्रखंड विकास पदाधिकारी अर्पित आनंद ,अंचल अधिकारी अंजली एवं थाना अध्यक्ष रंजन के नेतृत्व में हलसी थाना क्षेत्र अंतर्गत फ्लैग मार्च निकाला गया. इस मौके पर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि होली खुशी का त्योहार है. सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाएं. पर्व में अशांति फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

सादे लिवास में भी पुलिस तैनात
किसी भी शरारती तत्वों की जानकारी मिले तो तुरंत सूचना स्थानीय पुलिस को दें. सूचना देने वाला का नाम गुप्त रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि चिन्हित जगहों पर मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की तैनाती की गई है. सादे लिवास में भी पुलिस तैनात रहेगी.प्रेमडिहा, मोहद्दीनगर चौक, हलसी अम्बेडकर चौक एवं प्रतापपुर बमुआरा में फ्लैग मार्च निकाला गया