Bihar News: भागलपुर के पीरपैंती में एक शव मिलने से सनसनी फैली है. परशुरामपुर के चौखंडी निवासी मननी मंडल(75) का शव उसके घर से महज दो सौ मीटर दूर खेत में मिला है. मृतक मननी मंडल पेशे तांत्रिक थे,जो गांव सहित आसपास के गांवों में लोगो का झाड़-फूंक करते थे.सोमवार की देर रात खाना खाकर वो घर में सोए थे. मंगलवार की सुबह खेत में मननी मंडल का शव मिला. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
घर से निकले तो लौटकर नहीं आए, खेत में मिला शव
मंगलवार की सुबह छह बजे जब घर में मृतक मननी मंडल नहीं मिले तो उनकी पत्नी चनिया देवी अपने बेटे और पोते के साथ मिलकर मननी मंडल की खोज में निकले. सभी लोग उसे घर के आसपास खोजने लगे.खोजबीन के दौरान घर से महज दो सौ मीटर की दूरी पर बांस बिट्टा में पुत्र पवन कुमार और पोता सन्नी कुमार ने जमीन पर मननी मंडल को गिरा पड़ा देखा. मननी मंडल को उसी हालत में गोद में उठाकर सब घर लेकर आए. लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक ने घटना स्थल पर उल्टी भी किया था,उनके कान से खून आ रहा था.
ALSO READ: Video: सम्राट चौधरी और गिरिराज सिंह की बातचीत का वीडियो वायरल! तेजस्वी और लालू पर क्या कह दिया?
घटनास्थल पर मिली झाड़-फूंक से जुड़ी सामग्री
घटनास्थल पर अरवा चावल,अगरबत्ती,सलाई और बर्तन पड़ा मिला. जिससे प्रतीत होता है कि मृतक घटना स्थल पर झाड़-फूक कर रहे थे.मृतक के पुत्र ने घटना की सूचना पीरपैंती थानाध्यक्ष नीरज कुमार को दी. पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन की और मृतक के परिजन और गांव वालों से जानकारी प्राप्त की.
मृतक के बेटे ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के पुत्र पवन कुमार ने आरोप लगाते हुए बताया कि रात 11 बजे गांव के बेचन मंडल की पत्नी आशा देवी मेरे पिता को बुलाकर घर के पास बांस के बिट्टा में लेकर गई थी. मृतक के पुत्र ने बताया कि रात जब हम शौच करने जगे तो घर में पिता को नहीं देखा तो लगा बाहर सोए होंगे. बांस बिट्टा में पहले से ही जोगिंदर मंडल और बुचो मंडल मौजूद थे. तीनों लोगों ने मेरे पिता की हत्या गला दबाकर कर दी है.
मृतक पर लगाया था मोटर चोरी का आरोप, धमकी देने की बात आयी सामने
मृतक के पुत्र ने बताया कि कुछ दिन पहले जोगिंदर मंडल और बुचो मंडल के खेत से मोटर चोरी होने पर मृतक मननी मंडल पर चोरी का आरोप लगाया गया था. जिसके विरोध में पांच दिन पहले जोगिंदर मंडल और उनका पुत्र बुचो मंडल मेरे घर पर आया था और जान से मारने की धमकी दी थी.पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है,साथ ही विशेष जांच पड़ताल के लिए एफएसएल टीम को बुलाया गया है.
(पीरपैंती से अहद मदनी की रिपोर्ट)