Bhagalpur News: होली के पहले बंगाल और झारखंड से लगे सीमावर्ती इलाके में पुलिस व प्रशासन ने अपनी गतिविधि तेज कर दी है. जिलाधिकारी से लेकर वरीय पुलिस अधीक्षक के स्तर पर उत्पाद विभाग सहित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. वरीय अधिकारियों का निर्देश प्राप्त कर पुलिस जिला के सभी थानाध्यक्ष सहित उत्पाद विभाग के पुलिस पदाधिकारी अपने-अपने इलाकों में शराब तस्करी के विरुद्ध कार्रवाई शुरू कर दी है. जिसमें उत्पाद विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है. इसको लेकर पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम संयुक्त रूप से कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. खासतौर पर सीमावर्ती इलाकों, दियारा क्षेत्र, नदी के रास्तों पर विशेष चौकसी बरती जा रही है. इधर रेल पुलिस की ओर से भी दूसरे राज्यों से भागलपुर पहुंचने वाली ट्रेनों में चेकिंग बढ़ा दी गयी है. इसके लिए स्निफर डॉग्स का भी सहारा लिया जा रहा है.
दियारा इलाकों में ड्रोन से की जा रही निगरानी
उत्पाद विभाग की टीम लगातार दियारा इलाकों में ड्रोन की मदद से निगरानी कर रही है. वहीं नदी के रास्ते शराब की तस्करी होने की आशंका पर उत्पाद विभाग की स्पीड बोट लगातार गश्त लगा रही है. भागलपुर जिला के सीमा पर प्रवेश करने वाले चेकपोस्ट पर हर एक वाहन को रोक कर उसकी सघन चेकिंग की जा रही है. शराब तस्करी को लेकर उत्पाद (मद्य निषेध) थाना के थानाध्यक्ष एसआई नितिन कुमार ने बताया कि उनकी टीम लगातार जिला के विभिन्न इलाकों में कांबिंग ऑपरेशन चला रही है. जिसमें जिला पुलिस भी उनका सहयोग कर रही है. ऑपरेशन के दौरान ड्रोन और स्पीड बोट का भी सहारा लिया जा रहा है. उल्लेखनीय है कि कुछ साल पूर्व ही भागलपुर जिला में होली के दौरान करीब एक दर्जन लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हो चुकी है. इसी वजह से पुलिस शराब के अवैध कारोबार और तस्करी को लेकर किसी तरह का रिस्क नहीं लेना चाह रही है. सभी थानों को ज्यादा से ज्यादा शराब की बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी करने का सख्त निर्देश दिया गया है.
शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश
भागलपुर के सीनियर एसपी हृदय कांत ने कहा कि सभी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों और थानाध्यक्षों को उनके क्षेत्र में शराब तस्करों की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है. जिसमें पूर्व में जिन लोगों पर कांड दर्ज हुआ है उनपर विशेष निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया है. होली को लेकर किसी भी परिस्थिति में खेप जिला में नहीं पहुंचे इसके लिए भी विशेष दिशा निर्देश दिया गया है. जिन इलाकों में देसी शराब की भट्टियों के संचालन की सूचना आ रही है उन इलाकों में भी विशेष टीम की ओर से छापेमारी की जा रही है.
Also Read: Patna Flight: होली में घर आने से ज्यादा महंगा हुआ जाना, आसमान छू रहे वापसी का विमान किराया