9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मायागंज अस्पताल में खून की दलाली मामले की लीपापोती की तैयारी

मायागंज अस्पताल में खून की दलाली मामले की लीपापोती की तैयारी

– जांच टीम ने बुधवार को हड्डी विभाग जाकर मामले की पड़ताल की

वरीय संवाददाता, भागलपुर

मायागंज अस्पताल में बीते दिनों हुए खून की दलाली मामले को लेकर गठित टीम ने बुधवार को हड्डी विभाग जाकर मामले की पड़ताल की. हड्डी विभाग में भर्ती जिस मरीज को दलाल से खरीद कर खून चढ़ाया गया था. उस मरीज की पूरी रिपोर्ट निकाली गयी. मरीज का बीएचटी, मरीज के नाम का रजिस्टर, पैथोलॉजी रिपोर्ट समेत अन्य कागजात की जांच की गयी. रिपोर्ट में यह भी देखा गया कि किसने मरीज को खून चढ़ाने की सलाह दी थी. खून किसने डोनेट किया था. कुछ दिन पहले मरीज को डिस्चार्ज किया गया था. टीम ने मोबाइल के माध्यम से मरीज व उसके परिजन से संपर्क किया, लेकिन बात नहीं हो पायी. टीम ने पूरी जानकारी अपनी डायरी में नोट की. अब रिपोर्ट तैयार कर अधीक्षक डॉ राकेश कुमार को सौंप दी जायेगी. इधर सूत्रों से जानकारी मिली कि जांच टीम का मानना है कि अस्पताल में सैकड़ों परिजन घूमते रहते हैं. इनमें से खून का दलाल कौन है, यह पहचान करना मुश्किल है. हालांकि बीते घटनाओं के आधार पर कई खून के दलाल, मरीज को निजी अस्पताल ले जाने वाले एंबुलेंस चालक समेत कई लोगों की पहचान अस्पताल प्रबंधन के पास है. लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं होती है. इस बार भी मामले की लीपापोती की तैयारी चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें