10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. भागलपुर को 136 करोड़ की सौगात, दो प्रमुख सड़कें होंगी फोरलेन जितनी चौड़ी

भागलपुर की दो सड़कें होंगी फोरलेन जितनी चौड़ी.

-कोतवाली-अगरपुर और लोहिया पुल-अलीगंज सड़क होगी चौड़ी, तो ट्रैफिक जाम से मिलेगी राहतभागलपुर सिटी से जुड़े दो महत्वपूर्ण सड़कों को फोरलेन जितनी चौड़ी बनाने के लिए राशि की स्वीकृति मिल गयी है. भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली सड़क के लिए 80 करोड़ रुपये एवं लोहिया पुल-अलीगंज सड़क के लिए 56.70 करोड़ रुपये की स्वीकृति सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय और बुनियादी ढांचा कोष (सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) योजना के तहत दी गयी है. भागलपुर-अगरपुर-कोतवाली 17.14 किलोमीटर एवं लोहिया पुल-अलीगंज सड़क करीब 4.5 किलोमीटर लंबी है. दोनों सड़क परियोजनाओं पर करीब 136.70 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इन परियोजनाओं से भागलपुर शहर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों को बड़ी राहत मिलेगी. चौड़ी और मजबूत सड़कों से न केवल ट्रैफिक जाम कम होगा, बल्कि व्यापारिक गतिविधियों और औद्योगिक इकाइयों के लिए बेहतर कनेक्टिविटी सुनिश्चित होगी. गोराडीह और आसपास के क्षेत्रों में कृषि उत्पादों को बाजार तक आसानी से पहुंचाया जा सकेगा. साथ ही हंसडीहा-भागलपुर मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग से जोड़ने से राज्य और अंतरराज्यीय यातायात को गति मिलेगी. यात्रियों का समय बचेगा और सड़क सुरक्षा में भी सुधार होगा. मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि राज्य सरकार अगले 2 सालों में इन योजनाओं को पूरा करेगी. मंत्री द्वारा विभाग के अधिकारियों को जल्द निविदा करने का आदेश दिया गया है.

पिछले माह सुधार कर भेजा गया था डीपीआर

कोतवाली-अगरपुर-भागलपुर और लोहिया पुल से अलीगंज बाइपास तक फोरलेन बनने वाली सड़क का डीपीआर मुख्यालय को पिछले माह में भेजा गया था. दरअसल, मुख्यालय ने त्रुटि बता लोहिया पुल से अलीगंज बाइपास तक फोरलेन जैसी विकसित होने वाली सड़क का डीपीआर लौटा दिया था. जिसे सुधार कर फिर भेजा गया था. अब टेंडर की प्रक्रिया अपनायी जायेगी.

ट्रैफिक लोड को देख 10 मीटर चौड़ी की जायेगी सड़क

साढ़े पांच मीटर चौड़ी कोतवाली-अगरपुर-भागलपुर सड़क को सात मीटर करने की योजना थी. लेकिन ट्रैफिक लोड को देखते हुए सात मीटर की जगह 10 मीटर चौड़ीकरण का निर्णय लिया है. इधर, लोहिया पुल से अलीगंज बाइपास के बीच कई स्थानों पर सड़क की चौड़ाई महज साढ़े तीन मीटर है. इन हिस्सों को फोरलेन जितना चौड़ा करने के लिए अतिक्रमण हटाया जायेगा.

बोले मंत्री

मंत्री नितिन नवीन ने कहा कि भागलपुर की ये दोनों परियोजनाएं पूरे इलाके की आर्थिक उन्नति, व्यापार विस्तार और सामाजिक विकास के लिए मील का पत्थर साबित होंगी. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि आने वाले समय में इन सड़कों के माध्यम से भागलपुर न केवल बिहार बल्कि पूरे पूर्वी भारत में व्यापार और शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा. यह भी कहा कि इन योजनाओं की स्वीकृति मुख्यमंत्री के राज्य के किसी भी कोने से 4 घंटे में राजधानी पहुंचने के विजन को साकार करने में भी सहयोग करेगी. इन परियोजनाओं के पूरा होने से बिहार के सड़क नेटवर्क को नयी मजबूती मिलेगी. राज्य में व्यापार और परिवहन की गति तेज होगी, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बीच कनेक्टिविटी में सुधार आयेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel