20.1 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

गहरे संकट की तरफ बढ़ता भागलपुर, अधीक्षक, डॉक्टर, पुलिस जवान समेत 410 कोरोना पॉजिटिव, पांच की मौत

भागलपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस की चपेट में 410 लोग आ गये. कोरोना संक्रमित 212 मरीज, जो होम आइसोलेशन में थे, वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जिले के पांच लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. आज जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक, यहां के आधा दर्जन सुरक्षा गार्ड, कोतवाली थाने में कार्यरत चार पुलिस कर्मी, पांच रेलवे कर्मी, स्टेशन पर कोरोना जांच करने वाला लैब टेक्नीशियन कोरोना की चपेट में आ गये. दो दिन में 1021 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 12653 हो गया है. अब तक 105 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 10232 कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना रिकवरी रेट घट कर 89.86 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 2323 हो गयी है.

भागलपुर जिले में शुक्रवार को कोरोना वायरस की चपेट में 410 लोग आ गये. कोरोना संक्रमित 212 मरीज, जो होम आइसोलेशन में थे, वे पूरी तरह ठीक हो चुके हैं. जिले के पांच लोग कोरोना संक्रमण से अपनी जान गंवा चुके हैं. आज जेएलएनएमसीएच के अधीक्षक, यहां के आधा दर्जन सुरक्षा गार्ड, कोतवाली थाने में कार्यरत चार पुलिस कर्मी, पांच रेलवे कर्मी, स्टेशन पर कोरोना जांच करने वाला लैब टेक्नीशियन कोरोना की चपेट में आ गये. दो दिन में 1021 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ कर 12653 हो गया है. अब तक 105 लोगों की मौत कोरोना से हो चुकी है. 10232 कोरोना मरीज अब तक स्वस्थ हो चुके हैं. कोरोना रिकवरी रेट घट कर 89.86 प्रतिशत हो गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 2323 हो गयी है.

अस्पताल अधीक्षक पॉजिटिव:

मायागंज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. अस्पताल के करीब आधा दर्जन सुरक्षाकर्मी संक्रमित हो गये हैं. सिविल सर्जन ने बताया रेलवे स्टेशन भागलपुर पर रेलयात्रियों की कोरोना जांच में लगा लैब टेक्नीशियन मायागंज अस्पताल के 34 व 27 साल के दो डॉक्टर, शहर की 34 साल की महिला डॉक्टर, पुलिस लाइन की 26 साल की महिला पुलिसकर्मी, कोतवाली थाने के 34, 38, 49 व 45 साल के चार पुलिसकर्मी, 28, 33, 38 साल की महिला व 41 व 45 साल के पुरुष रेलवे स्टॉफ कोरोना के चपेट में आ गये हैं.

तीन परिवार के 10 सदस्य पॉजिटिव :

तिलकामांझी में तीन परिवार के 27 लोग कोरोना संक्रमण का शिकार हो गये हैं. यहां के एक परिवार की 46 साल की महिला व 16 साल की बेटी, दूसरे परिवार की 53 साल की महिला व उसका 23 साल का बेटा, 28 साल की बेटी व 44 साल का एक और युवा संक्रमित हो गये हैं. यहीं रहने वाले एक परिवार का 30 वर्षीय युवक व उसकी 30 साल की पत्नी व छह साल का बेटा, 32 साल का भाई कोरोना पॉजिटिव हो गया है.

Also Read: प्रवासियों को लेकर बिहार आ रही ट्रेन रेलकर्मियों के लिए बनी आफत, पटना सहित अन्य जिलों के सैंकड़ों स्टाफ हो चुके कोरोना पॉजिटिव
किन क्षेत्रों में कितने पॉजिटिव 

तिलकामांझी में 29, 37, 58 साल की महिला, 24, 34, 43 साल का एक-एक युवक जबकि 42 साल के दो युवक, पांच साल का बच्चा, 53, 59 साल का एक-एक जबकि 55 साल का दो अधेड़, 65, 75 साल की महिला बुजुर्ग और 64, 65 साल के बुजुर्ग कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. शहरी क्षेत्र के 50 व 56 साल की महिला, 36 व 34 साल के युवक, 46 साल का अधेड़, 29 साल का युवक, 35 साल की महिला, 56 साल का अधेड़, 19 व 38 साल का युवक, 52 साल की महिला, 29 साल का युवक, 28 साल की महिला, 61 साल के बुजुर्ग, 54 साल के अधेड़, 65 साल के प्रोफेसर, 39 साल का युवक, 34 साल का युवक, 64 साल का बुजुर्ग, 52 साल की महिला, 56 साल के अधेड़, 45 साल का युवक, 18 साल का युवक, 51 साल की महिला, 40 साल का युवक, 41 साल का युवक और 32 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

भीखनपुर में 14, आदमपुर में 13 पॉजिटिव :

भीखनपुर में 51, 55 साल का अधेड़, 19, 22, 42, 43 साल का युवक, 25, 28, 40, 43, 45 साल की महिला, 15 साल का किशोर, 75 साल का बुजुर्ग, 60 साल की महिला बुजुर्ग संक्रमण का शिकार हो गये हैं. आदमपुर में एक परिवार का 34 साल का युवक और उसकी 25 साल की पत्नी, चार साल का बेटा इसके अलावा 18, 28, 30, 32, 35 साल के एक-एक और 40 साल के दो युवक, 42 साल की महिला, 74 साल की महिला बुजुर्ग, छह साल का बच्चा कोरोना के चपेट में आ गये हैं.

बरारी में नौ तो अलीगंज, डीएन सिंह रोड व मशाकचक में पांच-पांच पॉजिटिव :

45 व 44 साल के भाई समेत बरारी में नौ तो अलीगंज, डीएन सिंह रोड व मशाकचक में पांच-पांच कोरोना पॉजिटिव मिले है. बरारी में 50, 52 साल का अधेड़, 36, 37 साल की महिला, 30, 34 साल का युवक और 62 साल का बुजुर्ग, अलीगंज में 28, 39, 42 साल का युवक और 61 व 65 साल का बुजुर्ग,डीएन सिंह रोड में 26, 31 साल का एक-एक व 36 साल के दो युवक व 30 साल की महिला पॉजिटिव हो गयी है. वहीं मशाकचक में 42 साल का युवक, 45 साल का युवक, 72 साल की बुजुर्ग महिला, 32 साल का युवक, 55 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

10 मोहल्ले में तीन-तीन कोरोना पॉजिटिव :

साहेबगंज में 42, 43, 45 साल की महिला, 78 साल के बुजुर्ग, मिरजानहाट में 49, 51 साल का अधेड़, 45 साल की महिला और 25 साल का युवक कोरोना का शिकार हो गया है. लाजपत पार्क क्षेत्र में एक ही परिवार के 66 साल के बुजुर्ग, 30 साल का युवक व 33 साल की महिला कोरोना संक्रमण का शिकार हो गयी है. सोनापट्टी में एक परिवार की 75 साल की महिला बुजुर्ग, 48 साल की महिला व 11 साल का बच्चा, तो तातारपुर में एक परिवार की 65 साल की बुजुर्ग, 15 साल का किशोर व इसी क्षेत्र की 56 साल की महिला कोरोना संक्रमित हो गयी है. तुलसीनगर में एक ही परिवार के 35 साल का युवक व उसकी 28 साल की पत्नी और 46 साल का अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हुए है.

इन क्षेत्रों में भी मिले पॉजिटिव 

कोतवाली में 35 साल की महिला, 53 साल का अधेड़ व 33 साल का युवक पॉजिटिव पाये गये है. जीरोमाइल में 13 साल की बच्ची, 20 साल की युवती व 32 साल की महिला, सिकंदरपुर में 25 साल की महिला, 27 साल का युवक व 40 साल की महिला संक्रमण का शिकार हो गयी है. मायागंज में 29 व 46 साल की महिला व 29 साल का पुरुष स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव हो गये हैं. इशाकचक में 37 साल की महिला, 21 साल का युवक व 55 साल का अधेड़ कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं.

छह मोहल्ले में मिले दो-दो पॉजिटिव :

डीवीसी कॉलोनी में 32 व 19 साल का युवक, काजवली चौक में 68 साल की महिला बुजुर्ग व 22 साल का युवक, खंजरपुर में 28 व 38 साल का युवक, दीपनगर में 22 साल की युवती व 50 साल की महिला, बूढ़ानाथ में 27 साल का युवक, 55 साल की महिला, परबत्ती में 25 व 30 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव हो गये हैं. खलीफाबाग में 45 साल की महिला, टीएनबी वेस्ट में 21 साल का युवक, कोयलाघाट में 21 साल का युवक, मारवाड़ी टोला में 36 साल की महिला, लालूचक में 22 साल की युवती, सराय में 44 साल का युवक, सदर अस्पताल में 55 साल का स्वास्थ्यकर्मी, रेलवे कॉलोनी में 52 साल का अधेड़, भीखनपुर में 31 साल का युवक, उर्दू बाजार में 33 साल की महिला, बड़ी पोस्ट ऑफिस क्षेत्र में 48 साल का अधेड़ व बड़ी खंजरपुर में 35 साल की महिला संक्रमण का शिकार हो गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें