Bihar Corona News: भागलपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा. जिला स्वास्थ्य समिति से मिली सूचना के अनुसार जिले में नये 26 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान जांच के बाद हुई. वहीं 20 मरीज स्वस्थ भी हुए.
एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या
भागलपुर जिले में एक्टिव कोविड मरीजों की संख्या 99 है. भागलपुर शहरी क्षेत्र में पांच संक्रमित मिले हैं. जबकि कुल संक्रमितों में सात दूसरे जिले के रहने वाले हैं, जो इलाज के सिलसिले में भागलपुर आये थे.
बोले सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल में कार्यरत 35 वर्षीय डॉक्टर समेत बीएससी नर्सिंग कॉलेज में पढ़ाई कर रही 23 वर्षीय बीएससी द्वितीय वर्ष की छात्रा संक्रमित हुई. शहर के कुतुबगंज निवासी 14 साल की छात्रा, उर्दू बाजार में 32 वर्षीय युवक व बरारी में 47 साल का पुरुष कोरोना संक्रमण की चपेट में आये हैं.
दूसरे जिलों के मिले कोविड मरीज
वहीं दूसरे जिलों के मिले कोविड मरीजों में बांका बाराहाट के 55 वर्षीय पुरुष, कुर्मा निवासी 90 वर्षीय वृद्धा, बांका शहर की 65 वर्षीय महिला, विजयनगर निवासी 65 वर्षीय महिला, मोहना निवासी 34 वर्षीय युवक हैं. वहीं कटिहार बनगहा की 32 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव मिली.
प्रखंडों व पंचायतों में मिले 14 कोरोना संक्रमित
जिले के प्रखंडों व पंचायतों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इनमें पीरपैंती में 13 साल की किशोरी, पीरपैंती प्रखंड के अम्मापाली में 22 साल का युवक, बीरबन्ना में 27 साल का युवक, सबौर प्रखंड के झुरखुरिया में 22 साल की महिला, सरधो गांव में 24 साल का युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
ये भी पॉजिटिव
इसके अलावा खरीक में 51 साल की महिला, गोपालपुर में 65 साल के बुजुर्ग, इस्माइलपुर प्रखंड के कमलाकुंड में आठ साल का बच्चा, जगदीशपुर में 52 साल की महिला, सुल्तानगंज में 17 साल का युवक, नवगछिया में 44 साल का युवक, शाहकुंड प्रखंड के अमखोरा में 15 साल की किशोरी, सन्हौला प्रखंड के लक्ष्मीपुर में आठ साल का बच्चा और कहलगांव प्रखंड के किशनदासपुर में 30 साल की महिला कोरोना पॉजिटिव पायी गयी है.
Published By: Thakur Shaktilochan