15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. श्रद्धालुओं की सुविधा को लेकर 13 जगहों पर बैरिकेडिंग, सेतु पर भारी वाहनों का बंद रहेगा आवागमन

छठ पूजा को लेकर भागलपुर शहर में सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाटों पर डीएम के आदेश पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है.

छठ पूजा को लेकर भागलपुर शहर में सभी प्रकार की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. घाटों पर डीएम के आदेश पर दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. ट्रैफिक पुलिस ने भी मास्टर प्लान तैयार किया है. महत्वपूर्ण और भीड़ भाड़ वाले 13 घाटों पर पांच सौ मीटर पहले ही बैरिकेडिंग की व्यवस्था की गयी है. ऐसे घाटों पर सिर्फ दो पहिया वाहनों को ही जाने की अनुमति दी जायेगी. घाटों के आसपास पार्किंग की भी व्यवस्था की गयी है. विक्रमशिला सेतु पर पहली पूजा के दिन दोपहर बाद तीन बजे से लेकर शाम सात बजे तक और दूसरी पूजा के दिन भी सुबह तीन बजे से सात बजे तक भारी वाहनों के अवागमन पर रोक लगा दी गयी है. ट्रैफिक डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने अच्छी यातायात व्यवस्था की है. असहाय और लाचार लोगों को पूजा स्थल तक पहुंचाने की जिम्मेदारी पुलिस की होगी. इसके लिए भी पुलिस की टीमों की तैनाती की गयी है. डीएसपी ने बताया कि दो शिफ्टों में ट्रैफिक पुलिस के जवानों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. सौ जवानों की तैनाती की गयी है. इन घाटों पर होगी बैरिकेडिंग नया बाजार चौक, बमकाली मंदिर के पास, बूढ़ानाथ चौक, माणिक सरकार चौक, आदमपुर मोड़, बैंक कालोनी मोड़, कोयला घाट मोड़, एसएम काॅलेज मोड़, छोटी खंजरपुर मोड़, बरारी घाट, हरिमोहन राय उच्च विद्यालय, बरारी काली मंदिर और बरारी चौराहा यहां करें पार्किंग बूढ़ानाथ पार्क, जय साईंनाथ, एसएम काॅलेज के मैदान, सीजेएम आवास के सामने, मुसहरी घाट के पहले निकास द्वार के पास, हरिमोहन राय उच्च विद्यालय, पाॅलिटेक्निक काॅलेज, महिला आईटीआई. एसडीआरएफ की तैयारी 1. बरारी से बाबूपुर घाट के लिए एक बोट. 2. मुसहरी से एसएम काॅलेज घाट के लिए एक बोट. 3. मुसहरी से कुप्पाघाट के लिए एक बोट. 4. बूढ़ानाथ घाट से शंकरपुर घाट के लिए एक बोट. 5. नाथनगर चंपानाला घाट पर एक बोट. 6. खरीक महादेवपुर घाट पर एक बोट. 7. सुल्तानगंज अौर कहलगांव में दो-दो बोट. 22 जवान और सात आपदा मित्र करेंगे घाटों की निगहबानी जिले में एसडीआरएफ की नौ बोट अलग-अलग घाट पर गश्त करेगी. कुल 22 जवान के साथ सात आपदा मित्र रहेंगे. किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए टीम तैयार है. कंपनी कमांडर, एसडीआरएफ नीलू कुमार ने बताया कि सभी जवानों और आपदा मित्रों की तैनाती कर दी गयी है. उनलोगों का प्रयास रहेगा कि किसी प्रकार की अनहोनी को समय से पहले ही टाल दिया जाय. उन्होंने लोगों से भी सहयोग करने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel