भागलपुर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी अर्जित शाश्वत चौबे शनिवार को निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन करायेंगे. उन्होंने कहा कि मैं जनकल्याण कार्य के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को लेकर चुनाव लडूंगा. नामांकन व आशीर्वाद यात्रा सुबह नौ बजे सीएमएस हाइस्कूल, आदमपुर से निकाली जायेगी. कहा कि मुझे भागलपुर की जनता का आशीर्वाद प्राप्त है. मैं उनके सुख-दुख हर संकट में साथ खड़े रहता हूं. मैं जीत कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करुंगा. वहीं अर्जित शाश्वत चौबे के निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन करने की बात पर उनके पिता पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे के मोबाइल नंबर पर फोन किया गया. तो उनके पीए ने फोन उठाया. उन्होंने कहा कि बाबा, भारतीय जनता पार्टी के बिहार चुनाव में स्टार प्रचारक हैं. वी पार्टी प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

