नगर परिषद क्षेत्र वार्ड 25 में पिछले 18 दिनों से जल नल योजना का बोरिंग खराब होने से 400 घरों में पानी की आपूर्ति ठप है. नाराज लोगों ने गुरुवार को नप कार्यालय पहुंच कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारियों ने हाथों में तख्तियां लेकर नारेबाजी की और नप के मुख्य गेट को बंद कर कर्मचारियों को बंधक बना लिया. प्रदर्शन का नेतृत्व वार्ड 25 के पार्षद कृष्ण कुमार कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जल नल योजना का बोरिंग 30 अगस्त से खराब है और इसकी शिकायत नगर परिषद को तीन बार आवेदन देकर की जा चुकी है, लेकिन अभी तक बोरिंग की मरम्मत नहीं करवायी गयी है. पानी की किल्लत से लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं, जिससे बीमारियों का खतरा बढ़ गया है. पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि पानी की समस्या जल्द दूर नहीं हुई और किसी की मृत्यु होती है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी नप प्रशासन की होगी. उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीति के कारण वार्ड के लोगों को परेशान किया जा रहा है. प्रदर्शन के दौरान नप कर्मियों और आक्रोशित लोगों में नोकझोंक हुई. सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत कराया. नगर परिषद प्रशासन ने सहायक अभियंता व कनिष्ठ अभियंता को मौके पर भेजा, जिन्होंने दो दिन के भीतर खराब बोरिंग को ठीक करने और नया बोरिंग बजरंगबली स्थान पर लगाने का आश्वासन दिया. तत्काल राहत के रूप में वार्ड में पानी का टैंकर भेजने का आश्वासन दिया, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मुख्य गेट खोल दिया और स्थिति सामान्य हुई. मौके पर जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार ने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जतायी और कहा कि पानी जैसी मूलभूत सुविधा की अनदेखी अस्वीकार्य है. उन्होंने नगर प्रशासन से तुरंत कार्रवाई की मांग की. पार्षद ने चेतावनी दी कि यदि तय समय में समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो मंगलवार 23 से अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे. वार्ड पार्षद कृष्ण कुमार ने बताया कि कई बार इस समस्या की शिकायत की गयी, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

