10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. छठ में बूढ़ानाथ घाट पर 40वीं वर्षगांठ मनायेगी अंग सेवा समिति, छठव्रतियों की देंगे अपनी सेवा

अंग सेवा समिति की ओर से बूढ़ानाथ रोड स्थित एक भवन में आमसभा हुई. इस बार 40वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी.

अंग सेवा समिति की ओर से बूढ़ानाथ रोड स्थित एक भवन परिसर में हुई आमसभा

अंग सेवा समिति की ओर से बूढ़ानाथ रोड स्थित एक भवन में आमसभा हुई. इस बार 40वीं वर्षगांठ मनायी जायेगी और बूढ़ानाथ घाट पर छठव्रतियों को सेवा दी जायेगी. सभा की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अभय घोष सोनू ने की. पूर्व वर्ष के आय, व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया. समिति के महामंत्री ने कार्यक्रम का संचालन किया. सर्वसम्मति से मनोज कुमार गुप्ता को अंग सेवा समिति का कोषाध्यक्ष बनाया गया.

इस वर्ष भगवान भास्कर की भव्य प्रतिमा और भव्य पंडाल बनाने का निर्णय लिया गया. खिचड़ी महाभोग, नि:शुल्क नींबू शरबत, खीर भोग के साथ-साथ पूजन सामग्री का वितरण भी घाट पर करने का निर्णय लिया गया. बूढ़ानाथ चौक से लेकर संपूर्ण गंगा तट के परिसर को आधुनिक लाइट एवं रंगोली से सजायी जायेगी. चार दिवसीय छठ पर्व को लेकर, बूढ़ानाथ घाट पर छठव्रती की सेवा में कोई कसर न हो, इसलिए विभिन्न प्रकार के होने वाले आयोजन के लिए एक उप समिति का निर्माण किया गया. इसमें प्रवीण कुमार, प्रहलाद, अभय घोष, लव कुमार, पार्थ घोष, आलोक तिवारी को जिम्मेदारी दी गयी. पंडाल एवं लाइट के लिए धर्मेंद्र कुमार डब्लू , कन्हैया कुमार, ओमप्रकाश मंडल, मूर्ति पूजन के लिए मोहित सिंह, पंडित रमेश झा, करनैल सिंह, धर्मवीर सिन्हा, गंगा महा आरती के लिए, मुन्ना गांधी, विशाल कुमार, मुकुल आनंद, हर्ष राज, खिचड़ी महाभोग के लिए, बच्चू दा, राजेश टंडन, कैलाश हरि, धर्मेश सिन्हा, राजकुमार साह, मंच की व्यवस्था के लिए संजय सिन्हा वार्ड परिषद 21, अभय घोष, पंकज टंडन, कैलाश हरि, मनोज गुप्ता को दी गयी. कोष की व्यवस्था पार्षद संजय सिन्हा ,अभय घोष, मनोज गुप्ता, सुरेंद्र कुमार, धर्मवीर सिंन्हा, मोहित सिंह, पप्पू शुक्ला, वेद प्रकाश, आलोक तिवारी करेंगे. आमसभा में समिति के संरक्षक पार्षद संजय सिन्हा, संरक्षक डॉक्टर पंकज टंडन, पंडित रमेश झा, कैलाश हरि के अलावे समिति के सुनील साह, सुधांशु मिश्रा, प्रहलाद चौधरी, सागर घोष, रमन कुमार, दीपक गुप्ता, दीपक कुमार, अमित कुमार, सुधीर भगत, चंद्रिका प्रसाद आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel