15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. आसमान से हुई अमृत की बारिश, लोगों ने खीर के साथ किया ग्रहण

शरद पूर्णिमा पर जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को विविध आयोजन हुए. कहीं सत्यनारायण भगवान की पूजा, तो कहीं आदि कवि वाल्मिकी की जयंती मनायी गयी.

शरद पूर्णिमा पर जिले के विभिन्न स्थानों पर सोमवार को विविध आयोजन हुए. कहीं सत्यनारायण भगवान की पूजा, तो कहीं आदि कवि वाल्मिकी की जयंती मनायी गयी. विभिन्न प्रांतों से आये लोगों के लिए विभिन्न आयुर्वेदिक व सामाजिक संगठनों की ओर से नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में दमा रोगियों को नि:शुल्क दवा वितरण किया गया. मान्यता के अनुसार आसमान से अमृत की बारिश हुई. हर घरों में खीर बनाकर खुले आसमान के नीचे रखा गया, जिसे अहले सुबह अमृत रूपी प्रसाद ग्रहण किया. मंदिर व घाटों पर उमड़े श्रद्धालु शरद पूर्णिमा को लेकर गंगा तटों पर स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी. झारखंड के गोड्डा, दुमका, उत्तरप्रदेश के लोगों ने आकर दवा के रूप में प्रसाद पाया. बूढ़ानाथ रोड स्थित रंगनाथ स्वामी मंदिर में भगवान श्री रंगनाथ के प्रसाद के रूप में खीर, पूड़ी और सब्जी का भोग लगाया गया. प्रबंध न्यासी विनोद अग्रवाल व गोपाल खेतड़ीवाल का विशेष योगदान रहा. अग्रसेन भवन में 2000 दमा मरीजों के बीच बांटी गयी दवा गुरुद्वारा रोड स्थित अग्रसेन भवन में नि:शुल्क दमा शिविर का आयोजन किया गया. सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद मिश्रा व नंदकिशोर पोद्दार के नेतृत्व में 2000 मरीजों के बीच के बीच दवा वितरण किया गया. आयोजन में अरुण झुनझुनवाला, चंदन कुमार, अक्षत पोद्दार, गौरव कुमार आदि का योगदान रहा. दूसरे प्रांतों से आये मरीजों को गौशाला में खीर के साथ दवा दी गयी. ——– ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में हुई भगवान सत्यनारायण की पूजा मारवाड़ी ब्राह्मण मंडल धर्मशाला में भगवान सत्यनारायण की पूजा हुई. मुख्य यजमान सत्यनारायण शर्मा थे. उनके साथ मनीष शर्मा, करण शर्मा, दिलीप शर्मा, ओमप्रकाश शर्मा टोनी, डॉ विशाल मिश्रा, पार्षद अश्विनी जोशी मोंटी, नितिन भुवानिका, केशव, कन्हैया शर्मा, रतन शर्मा, अनूज, परमानंद आदि शामिल हुए. इस दौरान श्रद्धालुओं खीर प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं शिव शक्ति मंदिर में महंत अरुण बाबा के संचालन में खीर का भोग लगाया गया. यहां अहले सुबह अमृत के रूप में प्रसाद ग्रहण किया जायेगा. श्रद्धालुओं के बीच बांटा जायेगा. —————– मैथिल समाज ने की कोजागरा पूजा मैथिल समाज में नववधू के घर आने की खुशी में कोजागरा पूजा की गयी. इसमें माता लक्ष्मी की पूजा हुई. इसमें नववधू के मायके से संदेश में विभिन्न प्रकार की मिठाई, मखाना, ईख, पान, नारियल आदि संदेश में आये. ————- शरद पूर्णिमा पर याद किये गये आदि कवि वाल्मीकि साहित्य सफर की ओर से शिक्षण संस्थान मंदरोजा में शरद पूर्णिमा पर आदि कवि वाल्मीकि की जयंती पर कार्यक्रम हुआ. अध्यक्षता संस्था के संस्थापक जगतराम साह कर्णपुरी ने की. रंजन कुमार राय ने अपने विचार रखे. मुख्य अतिथि संतोष ठाकुर अनमोल, ओमप्रकाश, प्रेम कुमार प्रिय, अजय शंकर प्रसाद, राजीव रंजन, देवेंद्र दास, प्रकाश पुंज, इंद्रजीत आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel