18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. सैनिक स्कूल में शुरू हुई 36वीं अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता

गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 36वीं अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया.

गणपत राय सलारपुरिया सरस्वती विद्या मंदिर, सैनिक स्कूल में शुक्रवार को 36वीं अखिल भारतीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया. खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा, भारती शिक्षा समिति के प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे, महापौर डॉ वसुंधरा लाल, डॉ चंद्रभूषण सिंह, बालमुकुंद गुप्त, प्रधानाचार्य अमरेश कुमार, ललित मोहन यादव और लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. मौके पर खेल पर्यवेक्षक कृपा शंकर शर्मा ने कहा कि 1988 से विद्या भारती के तत्वावधान में खेलकूद कार्यक्रम शुरू किये गये हैं. आज देशभर के 24 स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन हो रहा है. विद्यालय स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक चयनित होकर आये खिलाड़ी अब एसजीएफआइ तक पहुंचने के लिए हौसला बनाये रखें. खिलाड़ियों में जीतने का जुनून होना चाहिए : प्रदेश मंत्री प्रदेश मंत्री भरत पूर्वे ने कहा कि खिलाड़ियों में जीतने का जुनून होना चाहिए. इसके लिए निरंतर अभ्यास व सकारात्मक सोच जरूरी है. ललित मोहन यादव ने कहा कि देशभर से आये खिलाड़ी अपने क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर यहां पहुंचे हैं. आगे भी जुनून के साथ अभ्यास करते रहें. अध्यक्षीय उद्बोधन में लक्ष्मी नारायण डोकानियां ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है. महापौर डॉ वसुंधरा लाल ने कहा कि यह केवल खेल नहीं बल्कि एक कला है, जिसमें जीतने के लिए जुनून, कठिन परिश्रम और हौसला जरूरी है. कार्यक्रम में अतिथि परिचय प्रधानाचार्य अमरेश कुमार ने कराया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ चंद्रभूषण सिंह ने किया. मंच संचालन अजय कुमार ने किया. मौके पर शांतनु आनंद, कार्यक्रम प्रमुख अजय कुमार, चंदन पांडे, शशिभूषण मिश्रा, मीडिया प्रभारी दीपक कुमार झा, सभी खिलाड़ी और आचार्य, छात्र छात्राएं मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel