– अब साइबर ठग कर रहे हैं पैसे की डिमांड, अन्यथा बदनाम करने की दे रहे हैं धमकी
संवाददाता, भागलपुर
पीरपैंती के ओलापुर निवासी दीपक कुमार ने अपने मोबाइल पर एक लोन ऐप डाउनलोड किया और बिना ऋण लिये ही ऋणी बन गये. उसके ऐप पर मौजूद अकाउंट में उसे कर्जदार बना दिया गया. इतना ही नहीं अब साइबर ठगों द्वारा बकाया रकम की मांग की जा रही है. जब दीपक रकम भेजने में असमर्थता व्यक्त करते हैं तो उसको बदनाम करने की धमकी दी जा रही है.साइबर ठगों द्वारा धमकी दी जा रही है कि तुम्हारे मोबाइल में जितने भी नंबर है, सबों को तुम्हारे बारे में गलत बतायेंगे. इससे परेशान हो कर पीड़ित ने भागलपुर साइबर थाने में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. साइबर थाना पुलिस मामले की छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है