हरियाणा के एक हत्याकांड के आरोपित को नवगछिया के आरपीएफ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपित नाथनगर थाना क्षेत्र के गोसाईंदासपुर निवासी गौतम कुमार है. नवगछिया आरपीएफ पुलिस ने इसकी सूचना हरियाणा पुलिस को दी. हरियाणा पुलिस नवगछिया पहुंच कर आरोपित को अपने साथ ले गयी. बताया गया कि गौतम कुमार के विरुद्ध हरियाणा के फतेहाबाद जिला के टोहना थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज है. आरपीएफ इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि 13 सितंबर को सुरक्षा नियंत्रण कक्ष सोनपुर से सूचना मिली थी कि वांछित आरोपी गाड़ी संख्या 15910 डाउन अवध आसाम एक्सप्रेस से भागकर नवगछिया की ओर आ रहा है. फोटो और आधार कार्ड के आधार पर निगरानी की व्यवस्था की गयी थी. 14 सितंबर को गाड़ी के आगमन पर आरपीएफ ने नवगछिया स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसी दौरान प्लेटफार्म संख्या दो पर से उसे गिरफ्तार कर लिया गया.
दुर्गा पूजा समिति की बैठक में कई निर्णय
कहलगांव टिकलुगंज दुर्गा मंदिर परिसर में दुर्गा पूजा समिति की बैठक हुई. सर्वसम्मति से कई निर्णय लिये गये. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी दुर्गा पूजा धूमधाम से मनायी जायेगी. नयी दुर्गा पूजा समिति का गठन किया गया, जिसके अध्यक्ष विनय कुमार सिंह, सचिव अवधेश कुमार और कोषाध्यक्ष राजेश कुमार को बनाया गया. दुर्गा पूजा पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे, जिनमें भागवत कथा, संगीतमय झांकी, भजन, लोक नृत्य और जागरण शामिल हैं. दशमी पूजा के दिन झारखंड के संथाली कलाकार संथाली लोक नृत्य प्रस्तुत करेंगे और रात्रि में भोजपुरी कलाकार ब्यूटी पांडे जागरण व झांकी प्रस्तुत करेंगी. मेले में दुकान लगाने वाले दुकानदारों से किसी तरह का कोई शुल्क या चंदा नहीं लिया जायेगा.अकबरनगर स्टेशन पर ट्रेन ठहराव व यात्री सुविधाओं की मांग
अकबरनगर नगर पंचायत अध्यक्ष किरण देवी ने अकबरनगर रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और कई महत्वपूर्ण एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर रेल महाप्रबंधक और स्थानीय सांसद को पत्र लिखा है. उन्होंने बताया कि अकबरनगर स्टेशन भागलपुर और जमालपुर के बीच एक अहम स्टेशन है, जहां से प्रतिदिन सैकड़ों यात्री दूसरे राज्यों की यात्रा करते हैं.किरण देवी ने कहा कि यहां के यात्रियों को रिजर्वेशन और लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए भागलपुर या सुलतानगंज जाना पड़ता है. स्टेशन पर साफ-सफाई की कमी, बैठने की व्यवस्था, शौचालय और पेयजल जैसी बुनियादी सुविधाएं तक उपलब्ध नहीं हैं. नपं अध्यक्ष ने मांग की कि अकबरनगर स्टेशन पर बांका-राजेंद्रनगर इंटरसिटी, भागलपुर-जयनगर एक्सप्रेस, विक्रमशीला एक्सप्रेस, फरक्का एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित किया जाए. उन्होंने कहा कि यह न केवल यात्रियों की सुविधा बढ़ाएगा बल्कि रेलवे को अतिरिक्त राजस्व भी प्राप्त होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

