29.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

TMBU News: एबीवीपी ने कुलपति का पुतला फूंका, विवि में किया हंगामा

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीएमबीयू में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं परीक्षा विभाग की कुव्यवस्था के विरोध में सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन में हंगामा किया.

– रजिस्ट्रार व परिषद के कार्यकर्ताओं के बीच हुई तीखी बहस

– विवाद बढ़ता देख विवि ने पुलिस को बुलाया

वरीय संवाददाता, भागलपुर

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने टीएमबीयू में शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं परीक्षा विभाग की कुव्यवस्था के विरोध में सोमवार को विवि प्रशासनिक भवन में हंगामा किया. प्रशासनिक भवन के बाहर कुलपति का पुतला फूंका. विवि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान कार्यालय में परिषद के कार्यकर्ता व रजिस्ट्रार के बीच तीखी बहस हो गयी. विवाद बढ़ता देख अधिकारी ने स्थानीय पुलिस को बुलाया. हालांकि मामला शांत हो चुका था.उधर, परिषद के प्रदेश सह मंत्री कुणाल पांडे ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में विश्वविद्यालय में बनी विभिन्न जांच समितियों की कोई ठोस रिपोर्ट अब तक सार्वजनिक नहीं हुई है, जो कि अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण एवं प्रशासनिक लापरवाही को दर्शाता है. विशेष रूप से परीक्षा विभाग में फैली अनियमितताओं, कर्मियों द्वारा छात्रों से पैसे लेकर फर्जी मार्कशीट तैयार कराने जैसे गंभीर मामलों में. छात्र नेता ने मांग की है कि तमाम वित्तीय और शैक्षणिक अनियमितताओं की स्वतंत्र व निष्पक्ष जांच की जाये. चेतावनी दिया है कि शीघ्र आवश्यक कदम नहीं उठाये गये, तो छात्र संगठन चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंच कर किया रजिस्ट्रार का घेराव

इससे पहले वे लोग प्रशासनिक भवन स्थित परीक्षा विभाग पहुंचे, जहां कॉलेज इंस्पेक्टर प्रो संजय कुमार झा, रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे परीक्षा विभाग के सेक्शन सी की जांच कर रहे थे. इसी दौरान अभाविप के विद्यार्थियों ने हंगामा कर दिया. वहां से अधिकारी निकल गये. आंदोलित छात्र रजिस्ट्रार कार्यालय पहुंचे. उनका घेराव किया. आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. मौके पर छात्र नेता आशुतोष तोमर सिंह, हैप्पी आनंद, रोहित राज, अमन रॉय, ऋषि महतो, शिव सागर, परतुष, हर्ष , पीयूष, सुमित, आशीष लक्ष्मण, शिवम आदि मौजूद थे.

एबीवीपी के पुतला दहन और प्रदर्शन की रजिस्ट्रार ने की भर्त्सना

रजिस्ट्रार प्रो रामाशीष पूर्वे ने एबीवीपी कार्यकर्ताओं द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन में कुलपति के खिलाफ नारेबाजी, प्रदर्शन व पुतला दहन की तीखी निंदा और भर्त्सना की है. पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर ने रजिस्ट्रार के हवाले से कहा कि एबीवीपी के कुछ छात्रों द्वारा जिस मामले में कुलपति का विरोध किया जा रहा. वह विश्वविद्यालय का प्रशासनिक मामला है. एबीवीपी के छात्र परीक्षा विभाग के कर्मियों के अन्यत्र ट्रांसफर का विरोध कर रहे थे. यह विरोध बिल्कुल गलत है, क्योंकि ट्रांसफर विश्वविद्यालय का प्रशासनिक मामला है. परीक्षा विभाग में मिल रही गड़बड़ियों को रोकने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एक्शन लिया जा रहा है. रजिस्ट्रार ने कहा कि विश्वविद्यालय में गड़बड़ी करने वाले किसी भी कर्मी को छोड़ा नहीं जायेगा. लचर कार्य संस्कृति व लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel