ज्ञान भवन गांधी मैदान पटना में मंगलवार को कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के द्वारा खेल सम्मान समारोह का आयोजन हुआ. जिला बॉल बैडमिंटन संघ के एक महिला खिलाड़ी नवगछिया के महदतपुर गांव के केदार सिंह व अंजली कुमारी की पुत्री अभिलाषा कुमारी को स्मृति चिह्न व प्रोत्साहन राशि में 50 हजार से सम्मानित किया गया. अभिलाषा रायगढ़ महाराष्ट्र में आयोजित 70वीं राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में तीसरे स्थान पर रहने वाले बिहार राज्य टीम की सदस्य थी. अभिलाषा ने अपने प्रदर्शन से बिहार राज्य व नवगछिया पुलिस जिले का गौरव बढ़ाया है. यह जानकारी राज्य प्रवक्ता सह जिला सचिव ज्ञानदेव कुमार ने दी. मौके पर राष्ट्रीय सीनियर बॉल बैडमिंटन खिलाड़ी सूरज कुमार मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

