शहर के पश्चिमी इलाके नाथनगर में बिजली आपूर्ति सुधार के लिए 11 करोड़ रुपये की लागत से नया विद्युत उपकेंद्र बनाया जायेगा. इसके लिए पहल तेज हो गयी है. पावर सब-स्टेशन बनाने वाली एजेंसी का चयन कर लिया गया है. एनविल कंपनी को कार्य का आदेश जारी कर दिया गया है. जमीन उपलब्ध होने के बाद निर्माण कार्य शुरू कर दिया जायेगा. साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, भागलपुर के सहायक अभियंता (प्रोजेक्ट) के अनुसार नया उपकेंद्र बनने से पश्चिमी नाथनगर इलाके में वर्तमान में टीएनबी काॅलेज विद्युत उपकेंद्र पर होने वाला लोड आधा हो जायेगा. इससे तीन दर्जन से अधिक क्षेत्रों में बार-बार होने वाली ट्रिपिंग की समस्या का समाधान होगा. सुखराज राय हाई स्कूल, चंपा नदी के पास और पथ निर्माण विभाग की जमीन का विकल्प चुना गया था. लेकिन, चंपा नदी के पास जलजमाव और पथ निर्माण विभाग की जमीन कम होने के कारण दोनों विकल्पों को रिजेक्ट कर दिया गया. अब सुखराज राय हाई स्कूल की 600 स्क्वायर मीटर जमीन पर उपकेंद्र बनाने की योजना है. शिक्षा विभाग से जल्द ही जमीन मिलने की उम्मीद है. निर्माण कार्य दिसंबर में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है. उपकेंद्र बनने के बाद इलाके की बिजली आपूर्ति बेहतर हो जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

