संवाददाता, भागलपुर
बरारी थाना क्षेत्र के सुर्खीकल रोड स्थित दिशा न्यूक्लियस स्कूल के पास बुधवार को एक नौ वर्षीय बच्ची लावारिस हालत में मिली. बच्ची ने अपना नाम लक्ष्मी कुमारी बताया है. उसने पिता का नाम पुजारी मंडल, माता का नाम नीतू देवी, नानी रानी देवी और दादी बरसा देवी बताया है. हालांकि, बच्ची को अपने घर का पूरा पता नहीं मालूम है. बच्ची कभी दिल्ली तो कभी हरियाणा में रहने की बात कह रही है, जिससे उसकी सही पहचान और ठिकाना स्पष्ट नहीं हो पाया है.दिशा न्यूक्लियस स्कूल के प्राचार्य रामकृष्ण सिन्हा ने बच्ची को देखा तो तत्काल बरारी थाना को सूचना दी. इसके बाद उन्होंने अपने स्टाफ पप्पू कुमार (पिता अर्जुन दास, साकिन लोदीपुर, थाना लोदीपुर) और बबलू कुमार (पिता अजब लाल प्रताप सिंह, ग्राम सजौर, भागलपुर) के माध्यम से बच्ची को थाने भिजवाया. बरारी पुलिस ने बच्ची को सुरक्षित संरक्षण में लिया है और उसके परिवार की पहचान के प्रयास तेज कर दिये हैं. बरारी थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने आम नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी को बच्ची के परिवार के बारे में जानकारी हो, तो वे तुरंत बरारी थाना को सूचित करें. थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्ची को बालगृह के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है