भागलपुर : मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में गुरुवार को फर्जी महिला डॉक्टर व एक फर्जी फार्मासिस्ट को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा. स्टेथोस्कोप लगा कर स्त्री रोग विभाग में घूम रही लड़की को संदेह होने पर सुरक्षा कर्मियों ने रोका और पूछताछ में उसके फर्जी डॉक्टर होने की बात सामने आयी. वहीं इमरजेंसी में सुरक्षाकमिर्यों ने ही डॉक्टर का नाम नोट कर रहे फर्जी फार्मासिस्ट को पकड़ा. दोनों को बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया है. दोनों पर केस दर्ज हुआ, पूछताछ जारी है.
Advertisement
बिना डिग्री बन गयी थी एमबीबीएस डॉक्टर, मामला खुला तो…
भागलपुर : मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच में गुरुवार को फर्जी महिला डॉक्टर व एक फर्जी फार्मासिस्ट को सुरक्षाकर्मियों ने पकड़ा. स्टेथोस्कोप लगा कर स्त्री रोग विभाग में घूम रही लड़की को संदेह होने पर सुरक्षा कर्मियों ने रोका और पूछताछ में उसके फर्जी डॉक्टर होने की बात सामने आयी. वहीं इमरजेंसी में सुरक्षाकमिर्यों ने ही डॉक्टर […]
जानकारी के मुताबिक एक लड़की स्टेथोस्कोप लगा कर स्त्री रोग विभाग में घूम रही थी, संदेह होने पर पकड़े जाने पर पूछताछ में लड़की ने अपना नाम आरोही सिंह बताया, घर पहले जमालपुर बाद में धरहरा बताने लगी. लड़की ने कहा उसकी दोस्त ने कहा था मामा अस्पताल में काम करते हैं. जींस और टॉप पहनी स्टेथोस्कोप लगाये लड़की स्त्री रोग विभाग से तेजी से निकल रही थी. उसे परेशान देख कर वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उसे रोक कर पूछा कि उन्हें क्या दिक्कत है. सुरक्षाकर्मी उसे जूनियर डॉक्टर समझ कर ही बात कर रहा था. बातचीत में संदेह होने पर सुरक्षाकर्मी ने वहां मौजूद दूसरी महिला जूनियर डॉक्टर से उसके बारे में पूछा तो उस जूनियर डॉक्टर ने उस लड़की को अस्पताल में पहली बार देखने की बात कही. ऐसा कहने पर सुरक्षाकर्मी ने उसे वहीं रोक लिया. पता चला कि वह स्त्री रोग विभाग में डॉक्टर के चैंबर में भी जाकर बैठी थी. उसे बरारी पुलिस के हवाले कर दिया गया.
सुनील ने लीगल फार्मा कंपनी में काम करने की कही बात
जेएलएनएमसीएच के इमेरजेंसी हॉल से डॉक्टर्स का नाम नोट करते फर्जी फार्मासिस्ट को सुरक्षाकर्मी ने पकड़ा. पकड़ा गया फर्जी फार्मासिस्ट ने अपना नाम सुनील दत्त सिंह बताया. उसने सूर्यगढ़ा के सहूर में अपना घर बताया. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह लीगल फार्मा कंपनी में काम करता है. उसके पास न तो कंपनी से जारी आइकार्ड था और न ही कोई अन्य पहचान पत्र. उसने अपनी कंपनी के संजय शर्मा का नंबर बताया जिस पर बात करने पर कंपनी का ऑफिस कुम्हरार में, हेड ऑफिस मुंबई और कॉरपोरेट ऑफिस दिल्ली में है. उसने लखीसराय के डॉ राकेश को जानने की बात कही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement