गोपालपुर : यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में निहारिका कुमारी के नाम से खाता खुलवा कर लाखों रुपये की अवैध निकासी करने के मामले का खुलासा करने के करीब गोपालपुर पुलिस ने पहुंचने दावा किया है. पुलिस का कहना है कि खाता खुलवाने के लिए जो फोटो लगाया गया था, वह असली निहारिका कुमारी के बदले गोपालपुर पीएचसी की आशा कार्यकर्ता की पुत्री का था. वह पीएचसी के लेखापाल की प्रेमिका भी थी.
जल्द सामने आयेगी असली और नकली निहारिका : जानकारी के अनुसार यूको बैंक की गोपालपुर शाखा में निहारिका कुमारी के नाम से बचत खाता खोलने के लिए जो फाॅर्म दिया गया था, उस पर असली निहारिका के बदले लेखापाल नीरज कुमार ने अपनी प्रेमिका का फोटो लगाया. इसके बाद बैंक में खाता खुलवाकर लाखों रुपये की अवैध निकासी एटीएम से की. बताया जाता है कि लेखापाल की वह प्रेमिका गोपालपुर पीएचसी की ही एक आशा की पुत्री है.
उसे वह भागलपुर में अपने आवास के बगल में किराये का घर दिला कर रखता था. गिरफ्तार स्वास्थ्य प्रबंधक सुजीत कुमार झा ने भी पुलिस के समक्ष इस बात का खुलासा किया है. पुलिस के अनुसार दो-चार दिनों में असली व नकली निहारिका को सामने ला कर अवैध निकासी के इस मामले का खुलासा कर दिया जायेगा.
