बस स्टैंड में यात्रियों के लिए हो समुचित व्यवस्था- जिला मोटर मजदूर संघ और बस मालिकों की हुई बैठक – फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर रविवार को डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में जिला मोटर मजदूर संघ और बस मालिकों की बैठक हुई, जिसमें कई निर्णय गये. बैठक की अध्यक्षता जिला मोटर मजदूर संघ के सचिव कैलाश सिंह ने की. रविवार को भी बैठक कर आगे की रणनीति तय की जायेगी. दस जुलाई 2015 में स्टैंड के अनुबंधित ठेकेदार, बस मालिकों और रेलवे की बैठक हुई थी, जिसमें ठेकेदारों बस मालिकाें को बस स्टैंड की व्यवस्था, बिजली, पानी, शौचालय, बाथरूम की व्यवस्था करने का आश्वासन 15 दिनों के अंदर दिया गया था. अभी तक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं की गयी है. बैठक में कहा गया कि 12 साल से रेलवे 40 रुपया ही बस पड़ाव शुल्क लेता था,लेकिन अब शुल्क मार्च के बाद से 120 रुपया लिया जाता है. जब खराब बस स्टैंड में खड़ी रहती है, तो उसका भी शुल्क लिया जाता है. जिला मोटर मजदूर संघ के अध्यक्ष हरि प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि डीआरएम को भी इसके लिए आवेदन दिया गया है, लेकिन कुछ नहीं हुआ है. बैठक में पवन सिंह, सुबोध राय, राजीव लोेचन सिंह, बबलू सिंह सहित जिला मोटर मजदूर संघ और बस मालिक उपस्थित थे.
बस स्टैंड में यात्रियों के लिए हो समुचित व्यवस्था
बस स्टैंड में यात्रियों के लिए हो समुचित व्यवस्था- जिला मोटर मजदूर संघ और बस मालिकों की हुई बैठक – फोटो सुरेंद्रसंवाददाता,भागलपुर प्राइवेट बस स्टैंड में यात्रियों को सुविधाएं नहीं मिलने को लेकर रविवार को डिक्सन मोड़ स्थित प्राइवेट बस स्टैंड परिसर में जिला मोटर मजदूर संघ और बस मालिकों की बैठक हुई, जिसमें कई […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement