भक्ति भाव से मां जगधात्री की पूजाफोटो नंबर : विद्यासागर व मनोज -एक ही दिन हुई सप्तमी, अष्टमी व नवमी की पूजा-ईख, केला व कोहड़ा की चढ़ायी गयी बलिसंवाददाता, भागलपुर शहर के विभिन्न बंगाली बहुल क्षेत्र में शुक्रवार को अक्षय नवमी पर मां जगधात्री की पूजा बंगला विधि-विधान से हुई. मानिक सरकार लेन स्थित गांगुलीबाड़ी एवं कालीबाड़ी में प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना पारंपरिक तरीके से हुई. वहीं मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी में तीसरे वर्ष मां जगधात्री की पूजा-अर्चना धूमधाम से हुई. दोनों स्थानों पर प्रात: ही माता जगधात्री की प्रतिमा विधि-विधान से स्थापित कर ली गयी थी. पूजा-अर्चना के दौरान आंगन में ईख, केला व कोहड़ा की बलि चढ़ायी गयी. एक दिन में ही सप्तमी, अष्टमी व नवमी पूजा अलग-अलग समय में बांग्ला विधि-विधान से हुई. गांगुलीबाड़ी में हो रही 200 वर्षों से पूजा मानिक सरकार स्थित कथाशिल्पी शरतचंद चट्टोपाध्याय के ननिहाल गांगुलीबाड़ी में पंडित राजा मुखर्जी एवं देवाशीष मुखर्जी द्वारा पूजा-अर्चना की गयी. तरुण घोष ने बताया कि यहां पर 200 वर्ष से जगतधात्री पूजा होती आ रही है. पूजन का संचालन उज्जवल गांगुली एवं शांतनु गांगुली ने किया. कार्यक्रम में माला गांगुली, अपर्णा गांगुली, सीमा सिन्हा, तंद्रा मित्रा, अंजली नियोगी, पुष्पिता घोष, शीलाधर, सपना चटर्जी, अर्चना राय, डॉ सरिता दत्त सरकार, शिप्रा चौधरी, अंतरा चौधरी, अशोक सरकार, मानवेंद्र घोष राय, शैलेंद्र सिन्हा, आलोक चौधरी, तनुश्री, रिमी आदि का योगदान रहा. ढाक बजा कर माहौल को किया भक्तिमय काली बाड़ी में पूजा के दौरान ढाक बजा कर माहौल को भक्तिमय कर दिया. शाम को आरती का आयोजन हुआ. पूजन का संचालन महासचिव विलास बागची ने किया. इस मौके पर डॉ सुजाता शर्मा, पार्थो घोष, रजत मुखर्जी, आदित्य घोष, परिमल कंसवनिक, रूपक सिन्हा, बाबू मुखर्जी, तपन चटर्जी, पुलक मुखर्जी आदि का योगदान रहा. दुर्गाबाड़ी में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया हिस्सादुर्गा बाड़ी परिसर में मां जगधात्री पूजा में महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर लिया. डॉ अमिता मोइत्रा ने कहा दुर्गाबाड़ी में महिलाओं को प्रमुखता देना एक सराहनीय कदम है. यहां पर मां जगदंबा की सिंहवाहिनी प्रतिमा स्थापित की गयी. पुरोहित गोपी चटर्जी ने पंजिका में दर्ज मुहूर्त के अनुसार देवी का आवाहन कर सप्तमी, अष्टमी व नवमी तिथियों की पूजा की गयी. प्रत्येक तिथि के लिए देवी काे अलग-अलग भोग निवेदित किया गया. पूजा के बाद भक्तों ने विभिन्न व्यंजन का प्रसाद ग्रहण किया. सामाजिक कार्यकर्ता दीपक सानन ने श्रमदान किया. आयोजन में अध्यक्ष डॉ सोमेन चटर्जी, सचिव सुब्रतो मोइत्रा, उपाध्यक्ष प्रो अमिता मोइत्रा, दिलीप भौमिक, अनीता दास, अनिता चटर्जी, संध्या कर्मकार, पम्पी सर्वाधिकारी, बॉबी देवनाथ, नुपर सरखेल, देवरानी बनर्जी, तापसी मुखर्जी, गौरी राय, शिप्रा मोइत्रा, सोनाली चटर्जी ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस मौके पर प्रतीक दास, अर्पिता दास, उदित नाथ, अमित राय, सुब्रत मोइत्रा, उत्तम देवनाथ आदि उपस्थित थे. गया से पधारे भारत सेवाश्रम संघ की ओर से सजल महाराज एवं आसनसोल से भागलपुर विश्वविद्यालय अंगरेजी विभाग के सेवानिवृत्त विभागाध्यक्ष डॉ देवव्रत गांगुली शामिल हुए.
BREAKING NEWS
भक्ति भाव से मां जगधात्री की पूजा
भक्ति भाव से मां जगधात्री की पूजाफोटो नंबर : विद्यासागर व मनोज -एक ही दिन हुई सप्तमी, अष्टमी व नवमी की पूजा-ईख, केला व कोहड़ा की चढ़ायी गयी बलिसंवाददाता, भागलपुर शहर के विभिन्न बंगाली बहुल क्षेत्र में शुक्रवार को अक्षय नवमी पर मां जगधात्री की पूजा बंगला विधि-विधान से हुई. मानिक सरकार लेन स्थित गांगुलीबाड़ी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement