21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जगदीशपुर में 54.50 प्रतिशत मतदान

जगदीशपुर में 54.50 प्रतिशत मतदान

जगदीशपुर. प्रखंड में शुक्रवार को मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. लोकतंत्र के इस महापर्व में युवा, बुजुर्ग, वृद्ध, दिव्यांग सबने अपनी भागीदारी सुनिश्चित की. मतदान के आरंभ में कुछ मतदान केंद्रों को छोड़ कर लगभग सभी मतदान केंद्रों पर निर्धारित समय से मतदान कार्य प्रारंभ हो गया था. मतदान समाप्ति के बाद प्रखंड के सभी 130 मतदान केंद्रों पर कुल 54.50 प्रतिशत मतदान हुआ. दिनभर चले मतदान में कहीं से किसी प्रकार की अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली. कोलानारायणपुर गांव में बने बूथ 225 व बदलूचक गांव में बने बूथ 230 पर इवीएम में तकनीकी गड़बड़ी से करीब एक घंटा विलंब से मतदान शुरू हुआ. बूथ 225 पर वीवीपैट बदलने के बाद मतदान शुरू हुआ. मतदान केंद्रों पर सबसे अधिक सुबह व शाम में मतदाताओं की कतार नजर आयी. दोपहर चिलचिलाती तेज धूप और गर्मी से मतदाता मतदान के लिए नहीं निकले. धूप में नरमी आते ही मतदाता मतदान केंद्रों पर पहुंचने लगे. दोपहर तक मतदान की स्थिति देख ऐसा अनुमान लग रहा था कि मतदान के प्रतिशत में काफी गिरावट रहेगी, लेकिन शाम के समय पुनः मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी, तो मतदान का प्रतिशत 54.50 तक पहुंच गया. प्रशासन की ओर से मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए पेयजल की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. मतदाताओं को धूप से बचाने के लिए शामियाने की व्यवस्था की गयी थी. बीडीओ रघुनंदन आनंद ने बताया कि मतदान कार्य शांतिपूर्वक संपन्न हुआ है. जगदीशपुर प्रखंड में मतदान की स्थिति कुल मतदाता- 1,30,900 वोट डाले- 71, 343 कुल पुरुष मतदाता-68,148 वोट डाले- 36,392 कुल महिला मतदाता- 62,747 वोट डाले- 34,951 चेक पोस्ट पर सघन वाहन चेकिंग जगदीशपुर के सन्हौला मोड़ स्थित पुलिस चेक पोस्ट पर वाहनों की सघन चेकिंग की गयी. प्रत्येक चारपहिया वाहनों की अच्छे से तलाशी ली जा रही थी. वाहनों की अच्छे से पड़ताल के बाद हीं उसे आगे बढ़ने दिया जा रहा था. चेक पोस्ट के अलावा प्रत्येक बूथों पर सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम थे. बूथ पर किसी भी परिस्थिति से निबटने के लिए सुरक्षा बल मुस्तैद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें