13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

bhagalpur news. कैंप जेल में 30 बंदियों ने किया छठ व्रत, प्रशासन ने की विशेष व्यवस्था

आस्था के महापर्व छठ की छटा भागलपुर कैंप जेल में भी देखने को मिली. जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष 30 पुरुष बंदियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ व्रत किया.

आस्था के महापर्व छठ की छटा भागलपुर कैंप जेल में भी देखने को मिली. जेल अधीक्षक राजीव कुमार ने बताया कि इस वर्ष 30 पुरुष बंदियों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ छठ व्रत किया. व्रतियों के लिए जेल परिसर में ही तालाब का निर्माण किया गया था, जहां उन्होंने डूबते और उगते सूर्य को अर्घ अर्पित किया. अधीक्षक ने बताया कि छठ करने वाले सभी बंदियों को फल, सूप, वस्त्र और पूजन सामग्री सहित आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करायी गयी थीं. पर्व के दौरान पूरे परिसर में शांतिपूर्ण और श्रद्धामय माहौल बना रहा.

छठ घाटों पर चलाया साइबर जागरूकता अभियान

छठ पर्व पर पुलिस ने श्रद्धालुओं को साइबर अपराध से बचाव के प्रति जागरूक किया. मंगलवार को साइबर थाना की टीम ने शहर के विभिन्न घाटों पर जाकर लोगों के बीच पंपलेट बांटे और बैनर लगाकर सावधानियां बतायी. पंपलेट में लाॅटरी के झांसे में न फंसें, किसी अनजान व्यक्ति से ओटीपी साझा न करें, जैसे संदेश लिखा गया था. टीम ने बताया कि पर्व के दौरान ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ जाते हैं, इसलिए सतर्क रहना जरूरी है. अभियान के तहत श्रद्धालुओं को हर प्रकार के डिजिटल फ्रॉड से बचने की सलाह दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel