भागलपुर प्रमंडल के प्रोन्नत हाई स्कूलों में नियुक्त 287 में से 251 प्रधानाध्यापकों को शनिवार को नियुक्ति पत्र आरडीडीइ कार्यालय भागलपुर में दिया गया. शेष 36 शिक्षकों को सोमवार को नियुक्ति पत्र मिलेगा. शिक्षकों को 26 जुलाई तक अपने स्कूलों में योगदान करना है. शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र के साथ, विद्यालय पदस्थापन पत्र एवं योगदान प्रपत्र भी दिया गया. सभी अभ्यर्थियों का बीपीएससी परीक्षा का प्रवेश पत्र, काउंसलिंग के लिए जारी पत्र, आधार कार्ड आदि की जांच की गयी. 287 प्रधानाध्यापकों में से भागलपुर जिले के 162 व बांका जिले के 125 हैं. बता दें कि जिले में बिहार लोक सेवा आयोग से 827 प्रधान शिक्षक की भी नियुक्ति की गयी है. इनको सभी प्रखंड संसाधन केंद्रों (बीआरसी) में औपबंधिक नियुक्ति पत्र और योगदान पत्र दिया जायेगा. इधर, शिक्षा विभाग ने शनिवार को पत्र जारी कर कहा कि योगदान करने वाले सभी नवनियुक्त प्रधानाध्यापक व प्रधान शिक्षक का विद्यालय में योगदान के बाद पूर्व के विद्यालय से त्यागपत्र स्वत: स्वीकृत माना जायेगा. योगदान के समय स्वच्छता प्रमाण पत्र जमा करने की अनिवार्यता को तत्काल स्थगित कर दी गयी है. औपबंधिक नियुक्ति पत्र की शेष शर्त यथावत रहेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

