भागलपुर टीएमबीयू के 21 रीडर शिक्षक अब एसोसिएट प्रोफेसर बनाये जायेंगे. इसमें सबसे ज्यादा दर्शनशास्त्र विषय के पांच शिक्षक शामिल हैं. जबकि केमिस्ट्री, इतिहास व हिंदी के तीन-तीन व बॉटनी और अर्थशास्त्र विषय में दो-दो शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर बने हैं. इसके अलावा फिजिक्स, राजनीति विज्ञान व अंग्रेजी विषय के एक-एक शिक्षक रीडर से एसोसिएट प्रोफेसर पदनामित किये गये हैं.
विभाग- कॉलेज
बॉटनी ::
डॉ अजय कुमार चौधरी पीजी बॉटनी विभागडॉ अरविंद कुमार टीएनबी कॉलेज
केमिस्ट्री : डॉ मनोरमा सिंह एसएम कॉलेजडॉ मोहम्मद बेलाल अहमद टीएनबी कॉलेज
डॉ अशोक कुमार झा पीजी केमिस्ट्री विभागफिजिक्स :
डॉ उमाकांत प्रसाद टीएनबी कॉलेज
दर्शनशास्त्र :डॉ राम नारायण शर्मा जेएमएस कॉलेज मुंगेर
डॉ रंजन कुमार सिंह एचएस कॉलेज हवेली खड़गपुर
डॉ नागेंद्र तिवारी मुरारका कॉलेजडॉ आरती कुमारी बीएन कॉलेज
डॉ महेश्वर मिश्रा कोसी कॉलेज खगड़ियाअर्थशास्त्र :
डॉ प्रभा कुमारी पीजी अर्थशास्त्र विभाग
डॉ जालेश्वर सिंह जेपी कॉलेज नारायणपुरइतिहास :
डॉ अंजु कुमारी एसएम कॉलेज
डॉ नरेश प्रसाद यादव कोसी कॉलेज खगड़ियाडॉ कृष्णा कुमार मंडल जेपी कॉलेज नारायणपुर
अंग्रेजी :: डॉ तौसिफ मोहसीन कोसी कॉलेज खगड़ियाहिंदी ::
डॉ सुबोध मंडल जेपी कॉलेज नारायणपुर
डॉ कपिल देव महतो कोसी कॉलेज खगड़ियाडॉ आशा तिवारी ओझा एसएम कॉलेज
राजनीति विज्ञान : डॉ अनुराधा प्रसाद एसएम कॉलेजडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है