28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेब से मिले पत्र के मजमून की जांच कर रही पुलिस, प्रेम संबंध में हत्या करने की आशंका

सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना की गाड़ी के चालक लाल बहादुर यादव हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार मनोज यादव और उसके पुत्र पंकज यादव को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हत्याकांड के बाद एफएसएल टीम ने जांच की […]

सुलतानगंज : सुलतानगंज थाना की गाड़ी के चालक लाल बहादुर यादव हत्याकांड के खुलासे के लिए एसएसपी के निर्देश पर एसआइटी का गठन किया गया है. इस मामले में गिरफ्तार मनोज यादव और उसके पुत्र पंकज यादव को पुलिस ने रविवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया. हत्याकांड के बाद एफएसएल टीम ने जांच की तो खून का सैंपल मिला जिसके आधार पर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार किया था. विधि व्यवस्था डीएसपी मो नेसार अहमद शाह ने दोनों से पूछताछ की तो कुछ अहम सुराग मिले.

प्रेमिका की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस का कहना है कि अबतक जो सुराग हाथ लगे हैं उनके अनुसार प्रेम प्रसंग का मामला सामने आ रहा है. लालबहादुर का प्रेम संबंध किस महिला या लड़की से था, उसकी पहचान का प्रयास चल रहा है. गिरफ्तार किये गये दोनों आरोपितों के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिये हैं. मृतक के मोबाइल का भी कॉल डिटेल खंगाला जा रहा है.
लालबहादुर की जेब से मिले पत्र में प्रेम प्रसंग की है चर्चा : लालबहादुर के शव की तलाशी में उसके कपड़े की जेब से पुलिस को एक पत्र मिला है जो हत्यारों ने लिखकर छोड़ा था. पत्र में प्रेम प्रसंग की बात लिखी है. पत्र में और भी कई तरह की बातें हैं, जिसके बारे में पुलिस अभी नहीं बता रही है. पुलिस का मानना है कि घटना को अंजाम देने के लिए हत्यारों ने कई दिन पहले ही योजना बनायी होगी. ऐसा प्रतीत होता है कि पत्र तीन-चार दिन पहले की लिखी हुई है.
पत्र में लालबहादुर का प्रेम संबंध किसी लड़की से होने की बात है. इस बात पर भी जांच की जा रही है कि किसी लड़की ने पत्र लिखकर हत्यारे को दिया या हत्यारे ने किसी लड़की से जबरन पत्र लिखवाया. पुलिस पत्र की गंभीरता से जांच कर रही है. पत्र किस लड़की ने लिखा है, उसकी भी तलाश की जा रही है.
दो साल पहले लालबहादुर ने ही करायी थी पंकज की शादी : गिरफ्तार पंकज ने बताया है कि उसकी शादी दो साल पहले गुजरात में लाल बहादुर ने ही करायी थी. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि शादी के बाद पंकज व लाल बहादुर के बीच किस बात को लेकर विवाद उत्पन्न हुआ. ग्रामीण सूत्रों के मुताबिक घटना से दो दिन पूर्व लालबहादुर के साथ उसका विवाद हुआ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें