22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रधान डाकघर में पोस्टमैन मोबाइल एप का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

भागलपुर : प्रधान डाकघर परिसर में डाक अनुमंडल के ब्रांच पोस्ट मास्टर व डिलिवरी एजेंट के लिए चार दिवसीय आरआइसीटी व पोस्टमैन मोबाइल एप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को हुआ. यह कार्यक्रम नौ जनवरी तक चलेगा. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमैन मोबाइल एप का काम शुरू होगा. इसके पहले सभी […]

भागलपुर : प्रधान डाकघर परिसर में डाक अनुमंडल के ब्रांच पोस्ट मास्टर व डिलिवरी एजेंट के लिए चार दिवसीय आरआइसीटी व पोस्टमैन मोबाइल एप प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार को हुआ. यह कार्यक्रम नौ जनवरी तक चलेगा. डाक अधीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने कहा कि पोस्टमैन मोबाइल एप का काम शुरू होगा.

इसके पहले सभी डाकिया को पोस्टमैन मोबाइल एप की जानकारी होनी आवश्यक है. इसकी जानकारी के अभाव में कोई डाकिया काम नहीं कर सकता है. इस मोबाइल एप के आने से डाकियों का काम पेपरलेस हो जायेगा.
मोबाइल एप में ही चिट्ठी की सभी जानकारी रहेगी. प्रशिक्षण कार्यक्रम छह, सात व नौ जनवरी को भी मिलेगा. 100 की संख्या में उपस्थित ब्रांच पोस्टमास्टर व डिलिवरी एजेंट को प्रशिक्षण दिया गया. आइपीपीबी के अधिकारी, डाक विभाग के अधिकारी के द्वारा विस्तार से सभी विषयों पर चर्चा की गयी. इस अवसर पर डाक निरीक्षक भूषण कुमार, तकनीकी सेल के अधिकारी व अन्य थे.
इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक में आधार इनेबल्ट पेमेंट सिस्टम योजना शुरू की गयी है. इस योजना के तहत ग्राहक बैंक खाते का पैसा निकाल सकेंगे. केवल ग्राहक का बैंक खाते से आधार लिंक होना चाहिए. जल्द ही डोर स्टेप यानी, दरवाजे पर लोगों इस सिस्टम से भुगतान किया जायेगा.
पिंटू कुमार, प्रबंधक, इंडिया पोस्ट
पेमेंट बैंक, भागलपुर
बैंकों के कस्टमर सर्विस प्वाइंट पर आधार इनेबल्ट पेमेंट सिस्टम योजना लागू है. इस सिस्टम से भुगतान अकांउट होल्डर का बैंक खाता आधार से लिंक होना जरूरी है. उन ग्राहकों को भुगतान किया जा रहा है, जिनका बैंक खाता आधार से लिंक है.
मोना कुमारी, अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक, भागलपुर
इस तरीके से ले सकेंगे डाकघर से भुगतान : डाकघर से 10 हजार रुपये तक के भुगतान के लिए अपना आधार कार्ड लेकर जाना होगा. जहां बायोमेट्रिक सिस्टम पर अंगूठा लगवाया जायेगा. इसके बाद संबधित बैंक खाते से आधार को जोड़कर भुगतान किया जायेगा. तुरंत ही भुगतान होने का मैसेज मोबाइल नंबर पर भी आ जायेगा.
जल्द लागू होगा घर पर आपात स्थिति में भुगतान की सुविधा : डाकघर के इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (आईपीपीबी) में खाता खोलने वाले खाता धारकों को जल्द ही दरवाजे (डोर स्टेप) पर इस नये तरीके से भुगतान की सुविधा मिलेगी. फिलहाल, यह इस तरह के भुगतान की सुविधा वैसे जरूरतमंदों को दी जा रही है, जिनका खाता आईपीपीबी में नहीं है. वहीं, घर से बाहर जाने में असमर्थ और बैंक से दूर रहने वाले लोगों को इस सुविधा का लाभ मिल रहा है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel