28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिटने नहीं दी जायेगी कला केंद्र से कला-संस्कृति

भागलपुर : कला केंद्र में थाना खुलने का विरोध जोर पकड़ चुका है. थाना खुलने व अन्य विवादों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कला केंद्र से कला-संस्कृति को किसी भी परिस्थिति में मिटने नहीं दी जायेगी. वहीं दूसरी ओर एसएसपी आशीष भारती ने स्पष्ट किया […]

भागलपुर : कला केंद्र में थाना खुलने का विरोध जोर पकड़ चुका है. थाना खुलने व अन्य विवादों को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कला केंद्र से कला-संस्कृति को किसी भी परिस्थिति में मिटने नहीं दी जायेगी.

वहीं दूसरी ओर एसएसपी आशीष भारती ने स्पष्ट किया कि डीआइजी के निर्देश के बाद जोगसर थानाध्यक्ष को कहा है कि थाने के लिए दूसरा उपयुक्त भवन तलाश लें. अगर यह नहीं मिले, तो कोतवाली थाने में जोगसर थाने को शिफ्ट कर दें. कला केंद्र के अंदरूनी विवाद से पुलिस का कोई वास्ता नहीं है. यह स्पष्ट है कि यहां थाना नहीं खुलेगा.
वहीं कला केंद्र के प्राचार्य व चंद लोगों के द्वारा गुरुवार को कला केंद्र में थाना खुलने के समर्थन में चर्चा आयोजित करना आश्चर्य में डालने वाली हुई. इसकी रंगकर्मियों ने निंदा की और पुलिस प्रशासन व सरकार के थाना हटाने के निर्णय पर धन्यवाद देते हुए कहा कि सबके प्रयास से भागलपुर की इज्जत बच जायेगी.
कला केंद्र पर आंच बर्दाश्त नहीं : चौबे
कला केंद्र मामले को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि कला केंद्र से कला-संस्कृति को किसी भी परिस्थिति में मिटने नहीं दिया जायेगा. केंद्र में थाना खुलने व अन्य विवादों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री व कला-संस्कृति मंत्री सहित भागलपुर के वरीय पदाधिकारियों से बात करेंगे.
कला केंद्र भागलपुर की धरोहर है. यह बातें श्री चौबे ने गुरुवार को परिसदन में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान कही. उन्होंने कहा कि इस पर आंच आये, यह बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. प्रेसवार्ता के बाद शहर के कुछ युवक कला केंद्र में थाना खुलने और विवादों के होने की शिकायत लेकर श्री चौबे के पास पहुंचे. श्री चौबे ने उन्हें आश्वस्त किया कि कला केंद्र के साथ अन्याय नहीं होने दिया जायेगा.
कला केंद्र में थाना नहीं खुलेगा, यह स्पष्ट है : एसएसपी आशीष भारती
एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कला केंद्र मामले की समीक्षा उनके द्वारा की गयी है. थानाध्यक्ष को निर्देशित किया गया है कि थाना के लिए उपयुक्त भवन की तलाश करें. अगर नहीं मिलता है, तो तत्काल जोगसर थाना को कोतवाली थाना में शिफ्ट किया जायेगा और सामान भी शिफ्ट कर दिया जायेगा.
कला केंद्र में अभी तक सामान शिफ्ट करने की प्रक्रिया चल रही थी, थाना नहीं खुला है. कला केंद्र का अंदरूनी विवाद है, जिसका हिस्सा पुलिस नहीं बनेगी. कला केंद्र में थाना नहीं खुलेगा, यह बात स्पष्ट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें