22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पहले चरण में शाहकुंड, सन्हौला व नारायणपुर में आज होगा मतदान

भागलपुर : जिले के शाहकुंड, सन्हौला व नारायणपुर प्रखंड में सोमवार को प्रथम चरण का पैक्स चुनाव होगा. तीन सेक्टर के 32 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आब्दीन अंसारी के अनुसार चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. मतदान केंद्रों के […]

भागलपुर : जिले के शाहकुंड, सन्हौला व नारायणपुर प्रखंड में सोमवार को प्रथम चरण का पैक्स चुनाव होगा. तीन सेक्टर के 32 मतदान केंद्रों पर वोट पड़ेंगे. जिला प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये हैं. जिला सहकारिता पदाधिकारी जैनुल आब्दीन अंसारी के अनुसार चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है.

मतदान केंद्रों के लिए सामग्री भेज दी गयी है. मतदानकर्मियों को भी नियुक्ति पत्र दे दिया गया है. भागलपुर जिले में पैक्स चुनाव पांच चरणों में होंगे. भागलपुर में पांच चरणों में होने वाला मतदान नौ दिसंबर से 17 दिसंबर के बीच होगा. सभी चरणों में 143 पैक्सों के चुनाव होने हैं. इन पैक्सों के चुनाव में वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर नयी प्रबंधकारिणी का चुनाव करेंगे. साथ ही अध्यक्ष का चुनाव भी होगा.
शाहकुंड में बनाये गये हैं 17 बूथ समस्तीपुर, कपसौना सरहा, दामोदर अंबा, शाहकुंड, गोवराय, दासपुर, किसनपुर अमखोरिया, सरौनी, जमालपुर खैरा, हरपुर, पंचरूखी, वासुदेव, पैरडोमिनियां माल, कोदंडा डोहराडीह, हाजीपुर व दरियापुर पैक्स.
सन्हौला में 09 बूथ : धुआवै, वंशीपुर बेला, महेशपुर फरीदमपुर, श्रीमतपुर, अमडीहा, मंदारगंज अदलपुर, सकरामा व तेलोंधा पैक्स.
नारायणपुर में 06 बूथ : मतदान केंद्र : बैकुंठपुर, जयपुर चुहर पश्चिम, कसमाबाद, भ्रमरपुर, नारायणपुर व नगरपाड़ा दक्षिण पैक्स.
सुलतानगंज, कहलगांव व बिहपुर में 11 को होगा दूसरे चरण का पैक्स चुनाव जिले के सुलतानगंज, कहलगांव व बिहपुर में दूसरे चरण में पैक्स चुनाव 11 दिसंबर को होगा. 32 मतदान केंद्रों पर भय मुक्त, स्वच्छ व निष्पक्ष मतदान कराने की तैयारी चल रही है.
वोट डालने के लिए यह दिखाने होंगे : पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आयकर पहचान, आधार कार्ड, सरकार, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम, स्थानीय निकाय या समिति सार्वजनिक कंपनियों द्वारा जारी फोटोयुक्त सेवा पहचान पत्र, शैक्षणिक संस्थानों से जारी फोटोयुक्त छात्र पहचान पत्र, बैंक या डाकघर से जारी फोटोयुक्त पासबुक व किसान पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटोयुक्त रेलवे पास व अन्य.
पुलिस प्रतिनियुक्त
सभी मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे एक-चार बल
प्रत्येक आठ मतदान केंद्र को एक सेक्टर बनाया गया है.
स्टेटिक बल ही पीसीसीपी का कार्य करेगा.
पुलिस प्रतिनियुक्त
सभी मतदान केंद्र पर तैनात रहेंगे एक-चार बल
प्रत्येक आठ मतदान केंद्र को एक सेक्टर बनाया गया है.
स्टेटिक बल ही पीसीसीपी का कार्य करेगा.
डीजीपी का निर्देश
पुलिस महानिदेशक ने वरीय पुलिस अधीक्षक व पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया है कि तैयार प्लान के आधार पर बलों की ससमय प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे. प्रत्येक चरण में गृह रक्षकों की प्रतिनियुक्त करने को कहा गया है.
सभी मतगणना स्थल पर सुरक्षा के लिए दो-आठ बल की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश है. जिले में उपलब्ध कुल बल का काम से कम 60 प्रतिशत बल को चुनाव ड्यूटी में लगाने के लिए निर्देशित किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें