भागलपुर : नगर निगम की ओर से एक सप्ताह पहले ही अवैध होर्डिंग व अतिक्रमण हटाने की घोषणा की गयी थी. जब अभियान शुरू करने का समय आया, तो ट्रैक्टर व जेसीबी भी निगम कार्यालय लाया गया, लेकिन तेल के अभाव में दिनभर गाड़ियां खड़ी रहीं. अब हालत यह है कि बांस व अन्य छोटे-मोटे संसाधनों के जरिये अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू हुई.
Advertisement
अभियान से पहले ही जेसीबी और टैक्टर का तेल हुआ खत्म, बांस के सहारे की खानापूर्ति
भागलपुर : नगर निगम की ओर से एक सप्ताह पहले ही अवैध होर्डिंग व अतिक्रमण हटाने की घोषणा की गयी थी. जब अभियान शुरू करने का समय आया, तो ट्रैक्टर व जेसीबी भी निगम कार्यालय लाया गया, लेकिन तेल के अभाव में दिनभर गाड़ियां खड़ी रहीं. अब हालत यह है कि बांस व अन्य छोटे-मोटे […]
कुआं से बचने के लिए हुई घेराबंदी, अतिक्रमण हटाने के लिए खोला बांस : सोमवार को तिलकामांझी चौक से अवैध होर्डिंग हटाने का अभियान शुरू किया गया. जैसे-तैसे होर्डिंग हटाये जा रहे थे. मजदूरों को होर्डिंग हटाने में दिक्कत आ रही थी. कभी पास रखे छड़ से तो कभी बांस से होर्डिंग को हटाया जा रहा था. इसी क्रम में तिलकामांझी चौक स्थित कुआं में दुर्घटना से बचाने के लिए बांस की घेराबंदी की गयी. अतिक्रमण हटाने में जब पर्याप्त संसाधन नहीं मिले, तो मजदूरों ने उसी का बांस खोल लिया. नगर निगम के शाखा प्रभारियों ने पूरी घेराबंदी नहीं खोलने का निर्देश दिया.
दिनभर निगम कार्यालय के सामने खड़े रहे जेसीबी व ट्रैक्टर : दिनभर निगम कार्यालय के सामने जेसीबी व ट्रैक्टर खड़े रहे. ट्रैक्टर व जेसीबी ड्राइवर ने बताया कि तेल नहीं रहने के कारण गाड़ियां खड़ी हैं. तेल मिलने के बाद ही अभियान में जेसीबी व ट्रैक्टर को शामिल किया जायेगा. हटाये गये होर्डिंग को ट्रैक्टर में रखा गया, ट्रैक्टर कहीं नहीं जा पाया. ऐसे में ऑटो टिपर में तेल खर्च कम नहीं हुआ.
इन क्षेत्रों में हटाये गये होर्डिंग्स, आज इन क्षेत्रों में चलेगा अभियान : पहले दिन तिलकामांझी चौक से मनाली चौक, मनाली चौक से आदमपुर चौक, आदमपुर चौक से मानिक सरकार चौक तक होर्डिंग्स हटाये गये. मंगलवार को यह अभियान मनाली चौक से आदमपुर, राधारानी सिन्हा रोड, घंटाघर चौक के आसपास, बड़ी पोस्ट ऑफिस, कचहरी चौक होते हुए तिलकामांझी चौक तक अवैध होर्डिंग हटाये जायेंगे. इस अभियान में निगम के विभिन्न शाखा प्रभारी जयप्रकाश यादव, अजय शर्मा, राकेश भारती, हसन खान आदि शामिल थे. इसके अलावा उनके साथ पुलिस बल व मजिस्ट्रेट भी तैनात थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement